अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहें हैं संडे की मस्ती अखिल और लिली के साथ।
दोस्तों, आपको एक किस्सा बताता हूं कि एक आदमी ने बीमे की रकम के लिए अपनी अंगुली ही काट डाली। जर्मनी की एक अदालत ने एक बीमा एजेंट को 1.2 मिलियन पौंड राशि के धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया है। इस बीमा एजेंट ने 1.2 मिलियन पौंड की राशि प्राप्त करने के लिए अपनी अंगुली और अँगूठे काट लिए। हैम्बर्ग के पास की एक अदालत ने पचास वर्षीय राफ वर्नर डैहमर को अपने बीमाकर्ता को ठगने के प्रयास में 22 महीने की सजा सुनाई है।
अदालती सुनवाई के दौरान यह पता चला कि डैहमर ने फरवरी 2010 में इस घटना से पहले विशेष क्लॉज के साथ तीन अलग-अलग बीमा उत्पाद खरीदे थे। इन तीनों उत्पादों में अंगुली या अँगूठा कटने पर मुआवजे के तौर पर बीमे की रकम मिलने का उपबंध था।
लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार तीनों बीमे में एक ही तरह के उपबंध होने से जांच एजेंसी को दाल में कुछ काला लगा। मामले की विस्तृत जांच से यह बात सामने आई कि डैहमर ने बीमे की इतनी बड़ी राशि को प्राप्त करने के लिए जानबूझ कर अपनी अंगुली और अंगूठे काटे थे।
मीनू- तो वाकई धोखाधड़ी का मामला है। उसे सज़ा जरूर होनी चाहिए थी।
अखिल- जी हाँ मीनू जी। चलिए दोस्तों, मैं आज आपको WhatsApp की खास बातें बताने जा रहा हूं, जो आपको हैरान कर देंगी।
भारत में WhatsApp इस्तेमाल करने वालों की तादाद 2 नवंबर को 7 करोड़ के पार पहुंच गई है। दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली इस मैसेजिंग सर्विस ने पूरे देश को अपने कब्ज़े में ले लिया। 10 लाख भारतीय रोज WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। जबकि दुनिया में ये आंकड़ा 60 करोड़ के पार है। वैश्विक स्तर पर एक यूजर करीब 23 बार WhatsApp का इस्तेमाल करता है जो कि फेसबुक और टि्वटर के आकंड़े से काफी ज्यादा है। 50 करोड़ से ज्यादा फोटो पूरे दिन में WhatsApp के जरिए दुनिया भर में भेजे जाते हैं। एक स्टडी से पता चला है कि एक यूजर महीने में 40 फोटो, 7 वीडियो, 13 वॉयस मैसेज भेजता है। 7.2 लाख करोड़ मैसेज हर साल WhatsApp के ज़रिए भेजे जाते हैं, जो कि हर साल भेजे जाने वाले 7.5 लाख करोड़ एसएमएस के काफी करीब है।
दोस्तों, हम आपको यह भी बता दें कि फेसबुक ने WhatsApp को खरीदने के लिए 19 अरब डॉलर का भुगतान किया, जो कि नासा के सालाना बजट (17 अरब डॉलर) से कहीं ज़्यादा है।
मीनू- चलिए... आपको एक World Record के बारे में बताते है। 200 मीटर ऊपर आंखों में पट्टी बांध रस्सी पर चले वालेंडा।
दोस्तों, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए लोग न जाने क्या क्या करते हैं. इस बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अमेरिका के शिकागो शहर में निक वालेंडा नाम के शख्स ने हैरान करनेवाला करतब किया है. निक ने जमीन से 200 मीटर ऊपर बिना किसी सुरक्षा जाल के रस्सी पर चलने का रिकॉर्ड बनाया है. वालेंडा 138 मीटर लंबी रस्सी पर चलकर एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर पहुंचे. इस दौरान उनकी आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई थी.
निक के इस हैरतअंगेज कारनामें को देखने के लिए शिकागों की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. 35 वर्षीय निक के इस कारनामें को डिस्कवरी चैनल ने पूरे 22 देशों में लाइव प्रसारित किया. इस दौरान निक पहले तो दो बिल्डिगों पर खड़ी चढ़ाई की उसके बाद वह एक रस्सी पर चलकर एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर पहुंचे. रस्सी पर चलते समय उनकी आंख पर काली पट्टी भी बंधी थी और उन्होंने साढ़े छह मिनट में ये दूरी तय की. इस हैरअंगेज कारनामें के बाद वालेंडा का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज किया गया है. इसमें बिल्डिंग पर खड़ी चढ़ाई और रस्सी से इमारत को पार करना दोनों शामिल है।
अखिल- वाकई मीनू जी, यह एक हैरतअंगेज कारनामा है। बिल्डिंग पर खड़ी चढ़ाई और रस्सी से इमारत को पार करना वाकई मुश्किल है। चलिए.. मैं अब बताता हूं कुछ अजब-गजब और अनोखी मजेदार जानकारी।
1. फ्रांस ऐसा देश है जहां मच्छर बिल्कुल नहीं हैं।
2. घरेलू मक्खी से करीब 30 बीमारियां हो सकती हैं।
3. दुनिया भर में कुल 5000 भाषाएं एवं बोलियां बोली जाती हैं।
4. एक वर्ष में मनुष्य करीब 5 हजार 479 बार हंसता है।
5. एक औसत व्यक्ति का वजन 1 लाख 44 हजार डाक टिकटों के वजन के बराबर होता है।
6. नार्वे देश में सूरज आधी रात में चमकता है।
7. हाथी के नवजात शिशु का वजन 100 से 120 किलोग्राम होता है।
8. नीली व्हेल की सीटी की आवाज सभी जानवरों में सबसे तेज होती है।
9. घोंघा तीन साल तक सो सकता है।
10. च्युइंगम चबाते चबाते प्याज काटने से आँखों से आँसू नहीं आते।
तो दोस्तों, ये थी 10 अजब-गजब और अनोखी मजेदार जानकारियां... चलिए, अभी सुनते हैं एक बढिया गाना...।
(गाना-2)