Friday   Jul 25th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-06-29
2014-07-02 12:32:43 cri

अखिल- आपका एक फिर स्वागत हैं इस चटपटे और मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में।

दोस्तों, इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप का खुमार हर किसी के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर जगह बस फुटबॉल का शोर ही सुनाई देता है। 12 जून से शुरू हुआ इस वर्ल्‍ड का अंजाम 13 जुलाई को सामने आएगा। पर आज हम पिछले कुछ फीफा वर्ल्‍ड कप से जुड़ी उन रोचक जानकारियों से रूबरू करवा रहें हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते हो।

1. फीफा के इतिहास में ओलीवर काहन अकेले ऐसे गोलकीपर हैं जिन्‍हें गोल्‍डन बॉल ट्राफी से नवाजा गया है। (Pop up)

2. वर्ल्‍ड कप करियर में सबसे ज्‍यादा गोल करने का रिकॉर्ड ब्राजीलियन फॉरवर्ड रोनाल्‍डो के नाम दर्ज हैं। रोनाल्‍डो ने 15 गोल के साथ यह रिकॉर्ड बनाया है। (Pop up)

3. फुटबॉल वर्ल्‍ड कप से भारत ने वर्ष 1950 में अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसा इसलिए था क्‍योंकि फीफा में नियमों के तहत खिलाड़ियों को फुटबॉल बूट्स पहनने थे और उन्‍हें नंगे पैर खेलने की मंजूरी नहीं थी। (Pop up)

4. नॉरमन व्‍हाइटसाइड की उम्र सिर्फ 17 वर्ष थी जब उन्‍होंने 1982 में आयोजित हुए फीफा वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया था। इस वर्ल्‍ड कप के साथ ही वह वर्ल्‍ड कप में खेलने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। (Pop up)

5. वर्ष 1992 में जो वर्ल्‍ड कप हुआ उसमें 42 वर्ष के रोजर मिला सबसे ज्‍यादा उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी बनने के साथ ही वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा उम्र के खिलाड़ी भी बन गए। (Pop up)

6. जुलाई 1950 में हुए फुटबॉल वर्ल्‍ड कप में रियो डि जिनेरियो के मारकाना म्‍यूनिसिपल स्‍टेडियम में 199,854 दर्शक मैच देखने पहुंचे और उनकी मौजूदगी के साथ ही वर्ल्‍ड कप का एक नया रिकॉर्ड बन गया। (Pop up)

7. वर्ष 1930 के एक मैच में जो कि उरुग्‍वे में खेला गया था सिर्फ 300 लोग ही मैच देखने पहुंचे थे।(Pop up)

8. अभी तक हुए 19 वर्ल्‍ड कप में साउथ अमेरिका और यूरोपियन देशों ने ही क्रमश: नौ और 10 बार टाइटल जीतकर सबसे ज्‍यादा बार वर्ल्‍ड कप जीतने का रिकॉर्ड बना लिया। कोई और महाद्वीप इतनी बार चैपिंयनशिप नहीं जीत सका है। (Pop up)

9. सर विवियन रिचर्ड्स एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्‍होंने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से पहले फुटबॉल के वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया था। उन्‍होंने 1974 में हुए वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर्स में हिस्‍सा लिया था। (Pop up)

10. वर्ष 1986 में फीफा ने टी शर्ट स्‍वैपिंग को प्रतिबंधित कर दिया था क्‍योंकि फीफा नहीं चाहता था कि खिलाड़ी मैदान पर बिना टी-शर्ट के नजर आएं। (Pop up)

11. वर्ष 1966 में जो वर्ल्‍ड कप हुआ था उसकी ट्रॉफी चोरी हो गई थी। बाद में इस ट्राफी को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक कुत्‍ते ने तलाशा था। (Pop up)

12. अर्जेंटीना की ओर से वर्ष 2006 और 2010 में लियोनल मेसी ने हिस्‍सा लिया था लेकिन मेसी सिर्फ एक ही बार स्‍कोर कर सके थे। (Pop up)

13. जिनेडिन जिडान एक ऐसे फुटबॉलर हैं जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा बार कार्ड दिखाया है। जिडान को 4 बार येलो कार्ड और दो बार रेड कार्ड दिखाया जा चुका है। (Pop up)

14. ओंटोनियो कारबाजाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर सबसे ज्‍यादा पांच वर्ल्‍ड कप खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। एंटोनियो ने वर्ष 1950, 1954, 1958, 1962 और 1968 में हुए वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया था। (Pop up)

15. मैक्सिको दुनिया का एक ऐसा देश हैं जिसने दो बार वर्ल्‍ड कप का आयोजन किया है।(Pop up)

अखिल- तो दोस्तों, कैसे लगे आपको हमारी फीफा वर्ल्‍ड कप से जुड़ी रोचक जानकारियां। अब मैं आपको एक ओडियों सुनवाने जा रहा हूं जिसमें नवजोत सिंह सिद्दू मानवीय जीवन का मूल्य समझाने वाला एक किस्सा सुनाते हैं। चलिए.. सुनते हैं यह ओडियों

(ओडियो)

1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040