अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती अखिल और मीनू के साथ Only on China Radio International।
दोस्तों, इन दिनों भारत में हिंदी को लेकर सिसात गरमाई हुई है। इसके चलते मेरे एक दोस्त को भी हिंदी बोलने का शौक हुआ। वह घर से निकला और एक ऑटो वाले से पूछा, " त्री चक्रीय वाहन चालक पूरे रोहतक नगर के परिभ्रमण में कितनी मुद्रायें खर्च होंगी "?
ऑटो वाले ने कहा, "अबे हिंदी में बोल न ..." मेरे दोस्त ने कहा, " श्रीमान मै हिंदी में ही वार्तालाप कर रहा हूँ।"
ऑटो वाले ने कहा, " मोदी जी पागल करके ही मानेंगे।" चलो बैठो कहाँ चलोगे ....?
मेरे दोस्त ने कहा, " परिसदन चलो।"
ऑटो वाला फिर चकराया ! " अब ये परिसदन क्या है ..??
बगल वाले श्रीमान ने कहा, " अरे. यह सर्किट हाउस जाएगा।"
ऑटो वाले ने अपना सर खुजलाया और बोला, " बैठिये प्रभु।।"
रास्ते में मेरे दोस्त ने पूछा, " इस नगर में कितने छवि गृह हैं ??"
ऑटो वाले ने कहा, " छवि गृह मतलब ....??"
मेरे दोस्त ने कहा, " चलचित्र मंदिर ।"
ऑटो वाले ने कहा, " यहाँ बहुत मंदिर हैं राम मंदिर, हनुमान मंदिर, जगननाथ मंदिर, शिव मंदिर।।"
मेरे दोस्त ने कहा, " मै तो चलचित्र मंदिर की बात कर रहा हूँ जिसमें नायक तथा नायिका प्रेमालाप करते हैं।।"
ऑटो वाला फिर चकराया, " ये चलचित्र मंदिर क्या होता है ......??"
यही सोचते सोचते ऑटो वाले ने सामने वाली गाडी में टक्कर मार दी। ऑटो का अगला चक्का टेढ़ा हो गया। मेरे दोस्त ने कहा, " त्री चक्रीय वाहन चालक तुम्हारा अग्र चक्र तो वक्र हो गया।"
ऑटो वाले ने मेरे दोस्त को घूर कर देखा और कहा, " उतर यहां से, जल्दी उतर ! चल भाग यहाँ से।"
तब से मेरा दोस्त यही सोच रहा है कि अब और हिंदी बोले या नहीं.....???
एक लड़के की गर्लफ्रैन्ड का बर्थडे था। वो काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था। उसने उसके लिए 24 गुलाब के फूल बुक करवा दिये। उसने अपने गर्लफ्रेंड को फोन पर कहा... मैने तुम्हारे लिए उतने ही गुलाब के फूल भेजें हैं जितनी साल की तुम हो गई हो।
उधर, फूलवाले ने सोचा- इन भाईसाहब ने पहली बार मेरी दुकान से ऑर्डर किया है। मैं 10 फूल ज्यादा दूंगा तो अगली बार भी यहीं आएंगे। और उस फूलवाले ने 24 की जगह 34 फूल भिजवा दिए।
लड़का बेचारा आज तक नहीं समझ पाया कि आखिर उसका ब्रेकअप क्यों हुआ।
संता के घर नवजोत सिंह सिद्दू की तस्वीर लगी हुई थी। बंता ने संता से पूछा- संता, तुने अपने घर में यह तस्वीर क्यों लगा रखी है?
संता ने कहा- यार, मैं LAUGHING BUDDHA लेने गया था, पर दुकानदार ने कहा यह लेटेस्ट है।
अब सुनों पप्पू-चप्पू की बात...। एक बार पप्पू चप्पू से कहता... अरे यार, मैं जो भी काम स्टार्ट करता हूं, मेरी बीवी बीच में आ जाती है।
चप्पू कहता है... ऐसा कर कि तु ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे।
दोस्तों, चलते-चलते कुछ कहना चाहूंगा...
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर, तकदीर मे जो लिखा है उसकी फर्याद न कर...।
जो होगा वो होकर रहेगा, तु कल की फिकर में, अपनी आज की हंसी बर्बाद न कर...।
अखिल- अच्छा दोस्तों, अब जाने का वक्त हो चला है। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy....हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।