अखिल- वैल्कम बैक, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती अखिल और मीनू के साथ।
दोस्तों, नौकरी से रिटार्यड होने के बाद बोझिल-सी लगने वाली लाइफ को तरोताजा रखने और खुद को बिजी रखने के लिए हर व्यक्ति नए तरीके खोजता रहता है, लेकिन जेनेवा में 70 वर्षीय एक दंपति ने रिटायरमेंट के बाद जीवन में रोमांच भरने के लिए चोरी करना शुरू किया। वह भी किसी बैंक या घर में नहीं बल्कि चर्च में। उन्होंने यह काम लगभग एक वर्ष तक किया और धन इकट्ठा किया। इस काम को अंजाम भी बेहद चालाकी से दिया गया, जिसमें महिला चोरी करती और उसका पति चर्च के बाहर खड़े होकर निगरानी करता था। अधिक आयु के चलते किसी को इन पर शक भी नहीं हुआ। लेकिन हाल ही में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उनके इस रोमांच का अंत हो गया।
मीनू- हां हां हां.. अखिल जी... रोमांच की चाहत ने इस कपल को चोर बना दिया।
अखिल- जी हां.. मीनू जी। आपने एकदम सही कहा। दोस्तों, मैं आपको एक ऐसी मजेदार बात बताने जा रहा हूं कि 5-6 साल की बच्ची ने गूगल को एक मासूम चिट्ठी लिखी और गूगल ने उसका जवाब भी दिया।
दोस्तों, यह तो हम जानते ही हैं कि गूगल मानवीय चीजों को लेकर अपनी संवेदनशीलता के लिए काफी प्रसिद्ध है। एक छोटी बच्ची केटी ने गूगल को बेहद मासूम चिट्ठी लिखी और एक चीज की मांग की। गूगल से बच्ची को बदले में चिट्ठी तो मिली ही, साथ में मांग से भी कुछ ज्यादा ही मिला। दरअसल, छोटी बच्ची केटी के पिता गूगल में काम करते हैं। बच्ची ने अपने पिता के जन्मदिन पर उनके लिए एक दिन की छुट्टी की मांग करते हुए खुद चिट्ठी लिखी। गूगल ने भी बच्ची को चिट्ठी लिखकर पिता के काम की तारीफ की और पूरे एक हफ्ते की छुट्टी दे दी।
आइए.. हम बताते है कि उस छोटी बच्ची केटी ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा:
डियर गूगल वर्कर्स,
क्या आप लोग यह पक्का कर सकते हैं कि मेरे डैडी काम पर जाएं, तो उन्हें एक दिन की छुट्टी मिल जाए। जैसे कि उन्हें बुधवार को छुट्टी मिल जाए। क्योंकि डैडी को केवल शनिवार को छुट्टी मिलती है।
फ्रॉम केटी
फिर लेटर के नीचे यह भी लिखा... इस दिन मेरे डैडी का बर्थडे है!
एक छोटी सी बच्ची की इस चिट्ठी को पढ़कर किसी का भी दिल पिघल जाएगा, तो भला गूगल का ही क्यों नहीं पिघलता। गूगल ने बच्ची को रिप्लाई किया और यह लिखा:
डियर केटी,
आपकी प्रेममय चिट्ठी और निवेदन के लिए शुक्रिया।
आपके पिता डिज़ाइनिंग के काम में मेहनत करते हुए पूरी दुनिया के लाखों-करोड़ों लोगों और गूगल के लिए खूबसूरत चीजें बना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर और गर्मियों में कुछ बुधवारों की छुट्टियों के महत्व को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें जुलाई के पूरे पहले हफ्ते छुट्टी दे रहे हैं।
आप इंजॉय करें!
मीनू- अरे वाह.. क्या मजेदार बात बताई आपने अखिल जी। सचमुच, गूगल ने केटी के साथ साथ मेरा दिल भी जीत लिया। चलों, मैं आपका एक बात बताती हूं जो इन दिनों चीनी सोशल साईट्स पर बड़ी पोपुलर और सुपरहिट हो रही है।
दोस्तों, क्या आप सुंदर हैं? यह सवाल और इसे जांचने वाला एक टेस्ट, इस वक्त चीन के सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फेसबुक जैसी चीन की वेबसाइट वाइबो पर तो यह टेस्ट सुपरहिट हो गया है।
वाइबो पर हजारों लोग इस टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं, जिसे फिंगर ट्रैप टेस्ट कहते हैं। इस टेस्ट के हिसाब से आप अपनी तर्जनी यानी पहली उंगली को ठोड़ी और नाक पर रखिए। क्या आपके होंठ इस उंगली को छूते हैं? हां, तो मुबारक हो। फिंगर ट्रैप टेस्ट के हिसाब से आप खूबसूरत हैं। और नहीं, तो इसे नजरअंदाज कर दीजिए।
यह टेस्ट 3:1 के सिद्धांत पर आधारित है, जिसे अक्सर कॉस्मेटिक सर्जन परफेक्ट प्रोफाइल बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस सिद्धांत के हिसाब से आपकी नाक, होंठ और ठोड़ी एक सीध में होनी चाहिए। मैकलन्डोए सर्जिकल सेंटर के डॉ. मार्क होम्स ने कहा, 'यह टेस्ट चेहरे के निचले हिस्से की समरूपता और अनुपात पर आधारित है। इसे रिकेट्स ई-लाइन कहते हैं। यह वैसा ही है जैसे प्राचीन ग्रीक के लोग गोल्ड रेशियो का इस्तेमाल करते थे। लेकिन क्या यह खूबसूरती का संकेत है? मेरे ख्याल से यह बात को खींचना होगा। खूबसूरती का एक हिस्सा सही अनुपात और समरूपता पर आधारित होता है। लेकिन इसमें किसी की एनर्जी और व्यक्तित्व भी अहम भूमिका निभाते हैं।'
अखिल- हम्म्म.. बिल्कुल। पर मीनू जी.. मेरा मानना है कि इंसान की खुबसुरती उसके चेहरे से नही बल्कि उसके दिल से चैक की जानी चाहिए। चलिए.. अब जानते हैं कि WhatsApp ने एक इंसान की जान कैसे बचाई।
दोस्तों, 'whatsapp' आपके लिए संदेश भेजने का जरिया होगा, लेकिन किसी के लिए यह संकटमोचक साबित हुआ। इस मोबाइल एप्लीकेशन ने कर्नाटक के मदुगिरि में एक नौजवान की जान बचा ली।
24 साल का गौरव अरोड़ा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और दिल्ली में रहता है. वह घूमने के लिए कर्नाटक गया था, लेकिन बेंगलुरु से 40 किलोमीटर दूर मदुगिरि की पहाड़ियों पर रॉक क्लाइंबिंग करता हुआ, वह फिसल गया। करीब 300 फीट की ऊंचाई से वह नीचे गिर गया और करीब 10 घंटों तक फंसा रहा। लेकिन उसकी जान मोबाइल एप्लीकेशन whatsapp ने बचा ली। उसने अपनी लोकेशन की तस्वीर whatsapp पर एक दोस्त को भेजी। उसका दोस्त पुलिस के पास यह तस्वीर लेकर गया। इलाका देखकर स्थानीय पुलिस ने उसकी सही लोकेशन का अंदाजा लगाया और उसे ढूंढ निकाला। बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अब गौरव अरोड़ा की सेहत में सुधार है।
दोस्तों, मैं आपको बता दूं कि गौरव अरोड़ा जिस पहाड़ी से गिरा था, वह एशिया की सबसे ऊंची 'सिंगल रॉक हिल' मानी जाती है। गिरने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया था, लेकिन इस हालत में भी उसने अपनी लोकेशन की तस्वीर अपने दोस्त प्रियांक शर्मा को whatsapp पर भेज दी थी।
मीरा- वाह..। वाकई 'whatsapp'ने जान बचा ली। सच में आज के टाइम में whatsapp, wechat, viber का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
अखिल- बिलकुल सही कहा आपने मीनू जी। आज के समय में इन मोबाइल एप्लीकेशन और सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा महत्व हो गया है। दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक बढिया गाना... उसके बाद बताएंगे फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े रोचक जानकारियां जो आपने कभी नहीं सुने होंगे।
(गाना-2)