Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-04-20
    2014-04-23 14:42:07 cri

    हैलो.. दोस्तों, नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की......इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं हंसने गुदगुदाने की डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तो, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए.. अब हम शुरू करते है आपके पत्रों को पढ़ने का सिलसिला....। हमें पहला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी का.....। बिधान जी लिखते है.... इस बात से भला कौन इनकार कर सकता है की सण्डे की मस्ती कार्यक्रम का हर एपिसोड का अपना ही अलग रंग होता है, मजा होता है, और महत्व होता है जिनके जरिए हमे बहुत से बिषयों के बारे मेँ अहम और रोचक जानकारियां मिलती हैं। मै इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए सीआरआई हिन्दी विभाग को हार्दिक बधाई देता हूं।

    मीनू- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बिधान चंद्र सान्याल जी....। हमें अच्छा लगता है जब आप हमारा यह कार्यक्रम संड़े की मस्ती सुनते हो।

    अखिल- हम्म्म्म....। बिल्कुल सही कहा मीनू जी....आपने....। वाकई हमें बेहद खुशी होती है जब हमारे श्रोता दोस्त हमारा कार्यक्रम सुनते है, और अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं। चलिए.. अब चलते हैं अगले पत्र की ओर। अगला पत्र आया है सऊदी अरब से हमारे प्यारे भाई और नियमित श्रोता सादिक आज़मी जी का.....। आजमी जी ने लिखा है..... एक बार फिर दिनांक 13 अप्रैल दिन रविवार की शाम को रंगीन करने के लिए भाई अखिल और लिली जी हमारे सबसे चहेते कार्यक्रम सण्डे की मस्ती को लेकर उपस्थित हुए। लतीफों चुटकुलों और रोचक बातों का ऐसा समां बाँधा कि मन प्रसन्न हो उठा। अब तो मन कहने लगा है कि बिना सण्डे की मस्ती के cri अधूरा है। हास्य रंग की ऐसी छटा बिखेरी मानो हर रविवार होली का त्यौहार हो ....जिस प्रकार होली का गुलाल सतरंगी छटा बिखेरता है और हरकोई उसमें सराबोर हो जाता है.... ठीक उसी प्रकार लतीफो, चुटकुलों, कविताओं और रोचक बातों की नटखट्टी अंदाज़ मे रिमझिम फुहार हमें मन्त्रमुग्ध कर देती है।

    मीनू- आगे सादिक जी लिखते है.... चीन मे एक कुत्ते ने वफ़ादारी का ऐसा नमूना पेश किया कि सृष्टि की सबसे उत्तम जाति मानव जाति भी उस बेज़ुबान जानवर से वफादारी की सीख लेने पर मजबूर है। लू ल्य च्यांग के पालतू कुत्ते ली ने कम से कम यही उदाहरण दिया है और जिसकी कीमत दस हज़ार तो क्या दस लाख या दस करोड़ भी कम है। यह सब बातें इतने विस्तार से जानना हमारे लिये बहुत मुश्किल था पर इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अवगत होते रहते हैं। आजकी दूसरी रिपोर्ट ने भारतीय पुलिस की सुस्ती और लापरवाही की पोल खोलकर रख दी। पिछले 6 महीने से सब इंसपैक्टर बन कर परवीन ने उज्जैन मे जनता और प्रशासन दोनों को चूना लगाया उसके लिये उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिये। रोचक विषय को पेश करती अखिल जी की रिपोर्ट स्मार्ट बेड ने तो वाकई मुझे हैरान कर दिया। पहले स्मार्टफोन की धूम फिर स्मार्ट टीवी और अब स्मार्ट बेड जिस प्रकार ज़रूरतें बढ़ रही हैं.... ठीक उसी प्रकार नित नए अविष्कार देखने को मिल रहे हैं पर कहावत है कि दिन के बाद रात और सुख के बाद दुख का आना स्वभाविक है। इस लिहाज़ हमें बढ़ती ज़रूरतों पर नए अविष्कार पर पैनी नज़र रखनी होगी वरना कहीं हम इसके बुरे प्रभाव का शिकार न हो जाएं पर इन आविष्कार की होड़ मे एक बहुत ही दिल्चस्प खुश्खबरी लिली जी ने सुनाई और कमाल की खोज से पर्दा उठाते हुए बताया कि अब स्मार्ट फोन की बैटरी 30 सेकेंड में फ़ुल चार्ज हो जाया करेगी। वाकई इस खबर से मन प्रसन्न हो गया। अब बार बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। सचमुच इस अविष्कार से न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि दुनियां का नक्शा ही बदल जाएगा और सबसे बड़ी समस्या यातायात के साधनों मे भी सुधार होगा। इस रोचक जानकारी के लिये लिली जी को धन्यवाद।

    अखिल- आगे सादिक भाई लिखते है....अखिल जी की चुटकुलों की वर्षा ने इस बार भी हमें पूरी तरह हँसी से भिगो दिया विशेष तौर पर आजकल समाज मे घटित घटना से संबन्धित शादी वाला जोक और अंत मे पेश की गई संदेश देती कविता। हर हाल मे खुश रहो जो बिल्कुल सच लगी अगर मानव इस पर अमल करें तो संभवत: शरीर पर पड़ने वाले कई दुषप्रभावों से बचा जा सकता है। जीवन के हर क्षेत्र मे सफला प्राप्त करने की प्रेरणा देता यह कार्यक्रम यूं ही सदा आबाद रहे और सभी प्रस्तुतकर्ता स्वस्थ रहें... यही कामना करता हूं

    तुम रहो आबाद सदा, यही दुआ है मेरी

    रब के करम की हो बरसात, यह दुआ है मेरी

    जीवन भर रहे हमारा साथ, यही दुआ है मेरी

    जन्मों-जन्म लोग तुम्हें करें याद, यही दुआ है मेरी (तालियों की आवाज)

    अखिल- सादिक भाई.. हम भी आपके लिए कुछ कहना चाहेंगे....

    सदा सुनते रहो संडे की मस्ती, यही दुआ है हमारी

    आपका खत लिखने का सिलसिला न ही टूटे, यही दुआ है हमारी

    हर पल खुश रहो और स्वस्थ रहो, यही दुआ है हमारी

    हमारी दोस्ती रहे सदा सलामत, यही दुआ है हमारी....।।।

    आगे सादिक भाई ने हमें एक मजेदार जोक भी भेजा है। हम आपके सामने पढ़कर सुनाते है...

    एक बार एक आदमी किसी को फोन करके पूछता है.... क्या आपके पास फ्रिज है ?

    सामने वाला बोलता है- हां. हैं

    फोन वाला फिर पूछता है - चलता है ?

    सामने वाला कहता- हां चलता है

    फिर फोन वाला कहता है- उसको पकड़ के रखो

    और यह कहते हुए फोन काट देता है। फिर कुछ टाइम बाद दोबारा उसी को फोन करता है और

    बोलता है – हैलो, आपके पास फ्रिज है

    सामने वाला ग़ुस्से में कहता है - नहीं हैं

    फोन वाला कहता है- अबे बुद्धू... होगा कैसे... बोला था ना कि पकड़ के रख (हंसी की आवाज)

    मीनू- हां हां हां हा... बहुत ही मजेदार जोक था।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक जी...। आपका पत्र हमारे कार्यक्रम में चार चांद लगा देते है। शुक्रिया एक बार फिर....।

    मीनू- अगला पत्र मिला है S B शर्मा जी का, JAMSHEDPUR, JHARKHAND से.... वे लिखते है.... संडे के मस्ती कार्यक्रम से अब हमारे जीवन में खूब मौज मस्ती समा गई है। हम सब श्रोता पुरे कार्यक्रम के दौरान मस्ती से सराबोर रहते है। सन्डे का समय आपके कार्यक्रम के इन्तजार में ही बीत जाता है। देश दुनिया के समाचारो के बाद जब सन्डे की मस्ती कार्यक्रम शुरू होता है तब आनद ही आनद यानि परमान्द प्राप्त होता है। यह कार्यक्रम अगले एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से तरोताजा और ऊर्जावान बना देता है। इसकी कार्यं से प्राप्त जोश सप्ताह भर के लिए बुस्टर का काम रहता है। टेंशन खलास करता है। इस सन्डे आपने स्वामिभक्त कुत्ते द्वारा अपने मालिक के साइकिल की पहरेदारी की कहानी सुनाई अच्छी थी। वाकई धरती पर कुत्ते जैसा वफादार जानवर और कोई नही है। इंदौर की नकली सब-इस्पेकटर की कहानी से सीख मिलती है की बुरे सोच से बुरे काम होते है और उसका परिणाम और भी बुरा होता है। जीवन पथ पर सच का रास्ता अपनाए हमेशा भला और शुभ होगा।

    अखिल- S B शर्मा जी... आपने वाकई सही बात कही है कि जीवन में हमेशा सच का रास्ता अपनाना चाहिए, उससे हमेशा भला और मंगल होता है। झूठ का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के प्रति आपका प्यार हमें अपना कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है। हम आशा करते है कि आपका हमारे प्रति प्यार हमेशा यूं ही बरकरार रहे। S B शर्मा जी... आपका बहुत-बहुत धन्यवाद पत्र भेजने के लिए।

    मीनू- अगला पत्र मिला है हमारे सीआरआई मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का, केसिंगा, ओडिशा से...

    अखिल- हमारे चहेते भाई सुरेश जी लिखते है...साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का ताज़ा अंक सुना, जो कि तन-मन को गुदगुदा गया। चीन में श्री लू वेन चांग नामक व्यक्ति और ली नामक उनके पालतू कुत्ते के असाधारण ज्ञान के बारे में जान कर हैरत हुई कि एक जानवर में भी इतनी अक्ल हो सकती है। वैसे अच्छी बात यह लगी कि लू वेन ने अपने इस वफ़ादार साथी के एवज़ में दस हज़ार युआन का ऑफ़र भी ठुकरा दिया। आगे सुरेश जी लिखते है..... आदमी अपना झूठ छुपाने के लिए चाहे जितनी चालाकी क्यों न करे, एक दिन वह जरूर पकड़ा जाता है और इसी का उदहारण है इन्दौर में नक़ली पुलिस इन्स्पेक्टर बनी प्रवीण का पकड़ा जाना। कार्यक्रम में अखिलजी की "मैंने ज़िन्दगी में हमेशा धोके ही खाये हैं" शीर्षक शायरी और "छोटी-सी ज़िन्दगी है खुश रहो" कविता बहुत ही दिलकश लगी। उत्तरी लन्दन के एक डिज़ाइनर द्वारा बनाया गया एक ऐसा बैड कि जिस पर सुकून की नींद आती है, के बारे में जान कर दिल को सुकून मिला। बस, देखना यह है कि यह हमारे यहाँ मार्केट में कब उपलब्ध होता है। हाँ, आज के चुटकुले और जोक्स सभी उम्दा थे।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका भाई सुरेश अग्रवाल जी...। आपकी प्रतिक्रिया वाकई कम शब्दों में और शानदार थी। चलिए.. अभी सुनते है एक मजेदार गाना... उसके बाद शुरू जाएंगी दिलचस्प बातें और रोचक जानकारियां...।

    (गाना-1)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040