हांगचो : ब्रिक्स विज्ञान और तकनीक सृजन पर 5वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन
2017-07-19 11:25:08 cri
गौरतलब है कि साल 2014 में पहला ब्रिक्स विज्ञान और तकनीक सृजन पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन दक्षिण अफ्रिका में आयोजित हुआ। तीन सालों के विकास के बाद ब्रिक्स देशों में वैज्ञानिक और तकनीकी सृजनात्मक सहयोग की व्यवस्था दिन प्रति दिन परिपक्व हो रही है। अब तक ब्रिक्स के वैज्ञानिक और तकनीकी सृजन सहयोग में चरणात्मक प्रगति हासिल हुई। पाँच ब्रिक्स देशों ने नई ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तथा उच्च कार्यक्षमता कंप्युटिंग समेत 10 खास क्षेत्रों में बहु-पक्षीय अनुसंधान और विकास परियोजनाओं का संयुक्त रूप से पूंजी समर्थन किया, संबंधित विशेष क्षेत्रों में मंच का आयोजन किया और संबंधित सहयोग किया गया है।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|