मौजूदा सम्मेलन में《ब्रिक्स सृजनात्मक सहयोग कार्यक्रम योजना》भी जारी की गई। योजनानुसार 5 ब्रिक्स देश सार्वजनिक और निजी साझेदारी संबंध समेत नवाचार सहयोग को मज़बूत करेंगे, वैज्ञानिक और तकनीकी पार्क सहयोग के विकास का प्रोत्साहन करेंगे, तकनीकी स्थानांतरण और परिवर्तन सहयोग को प्रोत्साहित करेंगे, युवा सृजन उद्यमिता सहयोग पर साझेदार संबंध की स्थापना को आगे बढ़ाएंगे, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार के लिए निवेश और सीमा-पार निवेश का समर्थन करेंगे। इनके अलावा ब्रिक्स देश वैज्ञानिक और साझा अनुसंधान पर आधारभूत संस्थापन और बड़ी विज्ञान परियोजनाओं के सहयोग को मज़बूत करेंगे। चीनी विज्ञान और तकनीक मंत्री वान कांग के अनुसार भविष्य में संबंधित व्यवस्था की स्थापना की जाएगी, ताकि कार्यक्रम योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह किया जा सके। उन्होंने कहा:
"वर्तमान ब्रिक्स वैज्ञानिक तकनीकी सृजन पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन वाली व्यवस्था के तहत नवाचार कार्य दल की स्थापना की जाएगी।《कार्यक्रम योजना》का कार्यान्वनय किया जाएगा। ब्रिक्स देशों के बीच नवाचार रणनीति, नीति, वार्ता, आदान-प्रदान और वास्तविक सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा।"
मौजूदा सम्मेलन में फैसला लिया गया कि दक्षिण अफ्रिका ब्रिक्स वैज्ञानिक और तकनीकी सृजन पर छठा मंत्री स्तरीय सम्मेलन और ब्रिक्स वैज्ञानिक और तकनीकी सृजन पर 8वां उच्च स्तरीय सम्मेलन बुलाएगा। दक्षिण अफ्रिका के विज्ञान और तकनीक मंत्री नालेदी पैंडर ने कहा कि दक्षिण अफ्रिका वर्तमान आधार पर विभिन्न पक्षों के बीच संपन्न योजना का कार्यान्वयन करेगा और ब्रिक्स वैज्ञानिक तकनीकी सृजन पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन वाली व्यवस्था को मज़बूत करेगा। उन्होंने कहा:
"मुझे उत्साह से भरी एक जानकारी मिली है। अब तक हम ब्रिक्स देशों में बहु-पक्षीय संयुक्त सहयोग परियोजनाओं के लिए पहली बार संग्रहण कर चुके हैं। इस दौरान पाँच देश सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। जाहिर है कि ब्रिक्स वैज्ञानिक तकनीकी सहयोग व्यवस्था बहुत आकर्षक है।"