ब्रिक्स विज्ञान और तकनीक सृजन पर 5वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन 18 जुलाई को दक्षिण पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित हुआ। मौजूदा सम्मेलन की थीम है"नवाचार का नेतृत्व करते हुए सहयोग को गहराया जाए"। सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों ने विज्ञान और तकनीक की नीतियों, विशेष क्षेत्रों के सहयोग, बहुपक्षीय अनुसंधान और विकास कार्यक्रम के समर्थन पर कई अहम उपलब्धियां प्राप्त कीं ।
विश्व की जनसंख्या में ब्रिक्स का 42 प्रतिशत भाग है। पाँच देशों में अनुसंधान और विकास के लिए विश्व का 17 प्रतिशत वाला खर्च अनुदान दिया गया है और 27 प्रतिशत वाले वैज्ञानिक और तकनीकी आलेख प्रकाशित हुए। ब्रिक्स विश्व भर में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग की महत्वपूर्ण शक्ति बन चुका है। अहम बहु-पक्षीय व्यवस्था के रूप में ब्रिक्स विज्ञान और तकनीक पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन भूमंडलीय प्रशासन में अधिक से अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
चीनी विज्ञान और तकनीक मंत्री वान कांग के अनुसार, मौजूदा सम्मेलन में ब्रिक्स विज्ञान और तकनीक पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन वाली व्यवस्था को मज़बूत किया गया और《हांगचो घोषणा-पत्र》जारी किया गया, जिसमें सृजनात्मक वार्तालाप और वैज्ञानिक व तकनीकी सृजनात्मक सहयोग के महत्व को दोहराया गया। वान कांग ने कहा:
"पाँच ब्रिक्स देशों का समान विचार है कि नवाचार विश्व अनवरत विकास को आगे बढ़ाने की प्रमुख प्रेरक शक्तियों में से एक है, जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, रोज़गार का समर्थन करने और वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ब्रिक्स देश कारगर और वास्तविक कदमों के माध्यम से आपस में वैज्ञानिक और तकनीकी सृजनात्मक सहयोग को आगे बढ़ाते रहे हैं। इस ढांचे के तले पहले खेप में बहु-पक्षीय अनुसंधान और विकास वाली सहयोग परियोजनाओं के लिए पूंजी समर्थन किया गया है। अब दूसरे खेप का पूंजी समर्थन शुरु हो रहा है।"
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|