Web  hindi.cri.cn
    5वें ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में《पेइचिंग शिक्षा घोषणा-पत्र》जारी
    2017-07-06 13:51:11 cri

    भारतीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के विचार में ब्रिक्स शिक्षा सहयोग से जुड़े《पेइचिंग घोषणा-पत्र》पर हस्ताक्षर किए जाने से ब्रिक्स शिक्षा सहयोग में नए मील का पत्थर बनेगा। उन्होंने कहा:

    "शैक्षिक सहयोग के क्षेत्र में हमने दूसरे क्षेत्र की तुलना में अधिक विषयों वाला घोषणा-पत्र बनाया है। यह घोषणा-पत्र हमारी बुद्धि और श्रमसाध्य प्रयास का प्रतीक है, जिसमें हर एक शब्द का तरह-तरह का राजनीतिक शब्द नहीं है, यह हमारी समान आशा और कार्यक्रम ही है। शैक्षिक सहयोग में अधिक भागीदारी हमारी आम सहमति है।"

    ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में पाँच देशों के प्रतिनिधियों ने कहा कि ब्रिक्स देशों के विकास का स्तर मिलता जुलता है। शिक्षा के क्षेत्र में एक दूसरे के पूरक हैं। शैक्षिक सहयोग में बड़ी निहित शक्ति मौजूद है। 5 देशों को खुले और समावेशी, सहयोग और समान जीत वाली ब्रिक्स भावना के आधार पर शैक्षिक सहयोग की निहित शक्ति की खोज की जाए, सहयोग के विषयों को संपूर्ण किया जाए, ताकि ब्रिक्स देशों के अधिक घनिष्ठ, एकता और सुदृढ़ साझेदार संबंध में नई सक्रिय ऊर्जा संचार किया जा सके। दक्षिण अफ्रिका के उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्रालय के अधीन उच्च शिक्षा विभाग के उप प्रधान डायने पार्कर ने कहा:

    "दक्षिण अफ्रिका के लिए ब्रिक्स व्यवस्था में भाग लेना एक मूल्यवान मौका है। उच्च स्तरीय शिक्षा, व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में हिस्सा लेना हमारे लिए बहुत सार्थक है।"

    गौरतलब है कि ब्रिक्स शिक्षा मंत्री का सम्मेलन ब्रिक्स देशों के शैक्षिक विकास को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण सहयोग व्यवस्था है। पहले चार सम्मेलनों का आयोजन क्रमशः पेरिस, ब्राज़िलिया, मास्को और नई दिल्ली में हुआ था। छठा सम्मेलन दक्षिण अफ्रिका में आयोजित होगा।


    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040