Web  hindi.cri.cn
    क्रूज-पर्यटन पर हांगकांग का ध्यान केंद्रित
    2016-09-06 13:48:15 cri

    हांगकांग के वाणिज्य एवं आर्थिक विकास ब्यूरो के प्रधान सू चिंगल्यांग ने कहा कि विश्वविख्यात तीन क्रूज जहाजों के क्रमशः हांगकांग आने से यह पूरी तरह जाहिर है कि हांगकांग क्रूज-यात्रा प्रेमियों का चहेता है। क्रूज-पर्यटन उद्योग हांगकांग को अधिक पर्यटक एवं आर्थिक लाभ दिलाएगा। उन्होंने कहाः

    उदाहरणार्थ क्वीन नामक क्रूज-जहाज महंगे स्तर का है, जिसकी सेवा लेने वाले पर्यटक ज्यादातर अमीर वर्ग के हैं। वे अन्य पर्यटकों के मुकाबले हांगकांग में ज्यादा समय ठहरे हैं और ज्यादा उपभोग किए हैं। यह हांगकांग के अर्थतंत्र के लिए लाभदायक साबित हुए हैं।

    उन्होंने यह भी कहा कि हांगकांग प्रशासन क्रूज-यात्रा के कार्यक्रम को भारी महत्व देती है और इसमें और अधिक निवेश करेगा। निश्चित योजना के अनुसार प्रशासन पर्यटन-एजेंसियों, क्रूज जहाज कंपनियों और एयरलाइन्स के साथ मिलकर पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक एवं जरूरतमंद कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा, जरूरत पड़ने पर प्रशासन अतिरिक्त वित्तीय मदद भी देगा।

    हांगकांग की एक पर्यटन-एजेंसी की महाप्रबंधक श्रीमती ल्यांग कांग-लान ने कहा कि क्रूज-यात्रा में बड़ा सुकून मिलता है। इस तरह की यात्रा छोटे-बड़े समेत पूरे परिवार का सब से अच्छा विकल्प है। हाल के वर्षों में हांगकांग में क्रूज-पर्यटन उद्योग का तेज विकास हुआ है। उन का कहना है--- विमान से यात्रा करना आम बात है, लेकिन कई क्षेत्रों तक विमान की पहुंच नहीं है। और तो और अगर विमान का सफर लम्बा हो, तो पर्यटकों को विमान में बेकार खाली से बैठे रहना पड़ता है और यों ही ढेर सारे समय बर्बाद होते है। अगर क्रूज-यात्रा में शामिल हो, तो लोग पूरे सफर में गुजरने वाले शहरों, टापुओं और अन्य सुन्दर दृश्यों को देख सकते हैं।

    हांगकांग के कस्टम विभाग के अनुसार पिछले साल हांगकांग के बंदरगाहों की खुद हांगकांग के कोई 1 लाख 25 हजार पर्यटकों ने सेवा ली। यह संख्या इससे एक साल पहले से 50 प्रतिशत अधिक है। क्रूज-यात्रा के जरिए हांगकांग आए दूसरे देशों एवं क्षेत्रों के पर्यटकों का आंकड़ा तो 2 लाख 50 हजार से अधिक रहा, जो 2014 से 16 फीसदी ज्यादा है।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040