Web  hindi.cri.cn
    क्रूज-पर्यटन पर हांगकांग का ध्यान केंद्रित
    2016-09-06 13:48:15 cri

    इधर की एक अवधि में चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में चीन के भीतरी इलाके से पर्यटकों की संख्या घटने की वजह से पर्यटन एवं खुदरा दोनों बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। ऐसे में हांगकांग प्रशासन ने स्थानीय विशेषता वाले क्रूज-पर्यटन उद्योग के विकास में जुट गई है, ताकि दुनिया के विभिन्न देशों से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जाए।

    क्रूज-पर्यटन पश्चिमी देशों में काफ़ी लोकप्रिय है। खासकर ब्रिटेन के 176 साल पुराने क्वीन क्रूज काफिले की दुनिया में सब से बड़ी ख्याति है। इस साल इस क्रूज-काफिले ने पहली बार हांगकांग को अपने विश्व का परिक्रमा करने वाले कार्यक्रम में शामिल किया। कुछ दिनों पहले उस के तीन सुपर क्रूज-जहाज हांगकांग के बन्दरगाहों पर लंगर डाले खड़े हुए। इनमे सवार 17 हजार से अधिक पर्यटकों ने हांगकांग के पर्यटन-बाजार में नई जीवनी शक्ति का संचार सा किया है। ध्यान रहे कि ब्रिटेन के इस विश्वविख्यात क्रूज काफिले की विश्व का परिक्रमा करने वाली मौजूदा यात्रा कुछ महीने पहले आरंभ हुई, जो 132 दिन चलेगी। औस्ट्रेलिया से एक महिला यात्री एशियाई देश जाने के लिए इस यात्रा में शामिल हुई। उन्होने कहा--- क्रूज यात्रा अलग तरह का अनुभव है। हर देश के बन्दरगाह भी देखने लायक हैं। हम पहली बार हांगकाग आए हैं, यहां का बन्दरगाह बहुत सुन्दर हैं। हम वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड और सिंगापुर भी जाएंगे। वहां के बन्दरगाह कैसे हैं? हमने पहले कभी नहीं देखा है।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040