इस क्षेत्र में 'बा ईन महफिल' और ' घंटी संगीत-नृत्य' चीन के राष्ट्रीय स्तर के अभौतिक सांस्कृतिक अवशेषों में शामिल हैं। इनका आनन्द उठाने के बाद पर्यटकों ने बड़ी उत्सुकता से शाही पुस्तकालय, शाही विद्यालय, सैनिक शिविर और प्रधान मंत्री-भवन का दौरा किया। मिंग और छिंग राजवंशकालों में बने दुर्ग के आकार वाले इस प्राचीन वास्तु-समूह और उसमें निहित गहन चीनी इतिहास एवं संस्कृति ने दूर-दराज से आए विदेशी पर्यटकों को बहुत प्रभावित किया।
इन विदेशी पर्यटकों ने इस क्षेत्र के अद्भूत दृश्यों को अपने-अपने कैमरों में कैद किया और कहा कि वे अपनी-अपनी नजरों और अनुभवों से दुनिया को चीन की शानदार संस्कृति और शानशी की विशिष्ट छवि दिखाएंगे। उन्हें विश्वास है कि और अधिक विदेशी पर्यटक चीन आकर इस प्राचीन भवन-क्षेत्र का दौरा करेंगे।
रिपोर्टों के अनुसार चीन के शानशी प्रांत के इस प्राचीन भवन-क्षेत्र में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पैदल चलने वाली सभा में 7000 से ज्यादा पर्यटकों ने हिस्सा लिया।