Web  hindi.cri.cn
    विदेशी पर्यटक शांगशी के दौरे पर
    2016-08-02 15:17:18 cri

    कुछ दिनों पहले औस्ट्रेलिया, रूस, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, लाओस और वियतनाम आदि 50 से अधिक देशों से कोई 300 पर्यटकों ने चीन के शानशी प्रांत के ऐसे एक प्राचीन भवन-क्षेत्र का दौरा किया, जहां प्राचीन काल में एक शाही नगर के प्रधान मंत्री रहते थे। पर्यटकों ने एशिया के प्रथम प्राचीन दर्ग के नाम से मशहूर इस भवन-क्षेत्र के दृश्यों को अपने कैमरों में कैद किया और स्थानीय विशिष्ट संस्कृति से भरी इन तस्वीरों का प्रचार कर इस नगर की कहानी सुनाने का सा काम किया।

    गत महीने के अंत में इस प्राचीन नगर के भवन-क्षेत्र में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पैदल चलने वाली सभा आयोजित हुई। एशिया का प्रथम प्राचीन दुर्ग कहलाने वाले इस भवन-क्षेत्र में पर्यटकों को चीनी संस्कृति खासकर शानशी की स्थानीय संस्कृति की प्रगाढता का अनुभव हुआ।

    सुबह नौ बजे प्राचीन नगर के भवन-क्षेत्र में नियमित सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, जो महाराजा के स्वागत में नगर का दरवाजा खोलने की परंपरागत रस्म पर आधारित है। कार्यक्रम में एक महाराजा शाही सत्ता का प्रतीक वाले ड्रैगन-परिधान और बड़ी गंभीरता एवं गौरव की मुद्रा में नगर की ओर आ रहे थे। पालकी, जिसमें महाराजा सवार थे, उठाने वाले एक जवान ने आवाज लगाईः महाराजा आ रहे हैं। यह आवाज सुनकर पर्यटक गाइड के निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों के दल में शामिल हो गए और 'महाराजा' के साथ 300 साल पहले जैसे प्राचीन भवन-क्षेत्र का दौरा शुरू किया।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040