चीन-अमेरिका शिखर भेंटवार्ता में प्रचुर उपलब्धियां हासिल
2015-09-26 09:41:28 cri
चीन-अमेरिका संबंध के बारे में शी चिनफिंग ने जोर दिया कि चीन व अमेरिका का विकास विश्व और अमेरिका के लिए लाभदायक है। चीन व अमेरिका के बीच समान कल्याण मतभेदों से ज्यादा होता है। उन्हें आशा है कि चीन व अमेरिका दोनों देशों की जनता और विश्व जनता के बुनियादी कल्याण से प्रस्थान होकर एक साथ नये रूप के बड़े देशों के संबंधों की रचना करने की कोशिश करेंगे।
मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने यह दोहराया कि अमेरिका एक चीन की नीति पर कायम रहेगा। अमेरिका का मानना है कि एक स्थिर, समृद्ध व शांतिपूर्ण चीन अंतर्राष्ट्रीय मामलों में रचनात्मक भूमिका अदा कर सकेगा।
(श्याओयांग)