शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट की
2015-09-25 18:26:48 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 24 सितंबर की रात वॉशिंगटन के ब्लेयर हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ वार्ता की। शी चिनफिंग ने चीन और अमेरिका के बीच पारस्परिक रणनीतिक विश्वास और नयी किस्म वाले बड़े देशों के संबंधों को निरंतर आगे बढ़ाने पर बल दिया।
ब्लेयर हाउस में दोनों देशों के नेताओं ने तीन घंटे तक चीन-अमेरिका संबंधों और देश के प्रशासन समेत समान रूचि वाले बड़े मुद्दों पर रायों का आदान प्रदान किया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जोसेफ बिडेन और विदेश मंत्री जॉन केरी समेत अमेरिकी अधिकारी इसमें उपस्थित हुए।