क्वाडंशी प्रदेश के पहाड़ों व मैदानी भूमि में खूब अर्द्ध उष्णकटिबन्धीय पैदावारें होती हैं। दक्षिण-पूर्वी क्वाडंशी इलाके में लहलहाते धान के खेत, हरे-भरे ईख और लुडंयेन व लीची फल के घने पेड़ और रबड़ के अन्नत जंगल तथा मसाले के काम आने वाले"पाच्याओ"और तेजपात के पेड़ यहां की प्राकृतिक छवि में चार चांद लगाते हैं। क्वांडशी प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी पहाड़ी इलाकों में देव-दार के बियावान जंगल व हरित बांस के पेड़ फैले हुए हैं। चाय-बागान व आम के पेड़ हर जगह नजर आते हैं। यहां के नौ किस्मों के निर्यातित माल, जैसे मसाले के काम आने वाले "पाच्याओ", सौंफ का तेल, तेजपात पेड़ की छाल, बांस, मोमोर्डिका ग्रूवेनूसी फल, चकोतरा, मोती व पुटिका आदि की मात्रा समूचे देश में सबसे ज्यादा हैं, इनमें केवल सौंफ के तेल की कुल उत्पादन मात्रा पूरी दुनिया की उत्पादन मात्रा का 80 प्रतिशत है।
क्वाडंशी च्वाडं स्वायत प्रदेश
2015-04-21 15:20:09 cri