Tuesday   Aug 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शीतकालीन ओलंपिक गेम्स-2022 की मेजबानी, पेइचिंग की दावेदारी कितनी मजबूत
2015-02-25 14:40:48 cri

जाएजा

यदि हम पेइचिंग के 2022 शीतकालीन ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने की दावेदारी को नुक्ता नजर से देखें तो 3-4 बातें सामने निकलकर आती हैं।

1) शीतकालीन ओलंपिक गेम्स की मेजबानी से चीनी लोगों की विंटर गेम्स खेलने की महत्वाकांक्षा और हसरतें पूरी होंगी। लोग ज्यादा से ज्यादा आइस और स्नो गेम्स का लुत्फ उठा सकेंगे।

2) शीतकालीन ओलंपिक गेम्स चीन में विंटर स्पोर्ट्स को लोकप्रिय बनाने में असरदार साबित होगा। चीन में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक गेम्स के विकास में सही रूप से ताममेल बन सकेगा, साथ ही 300 करोड़ लोगों के बीच विंटर स्पोर्ट्स प्रोत्साहित किया जाएगा।

3) शीतकालीन ओलंपिक गेम्स पेइचिंग-थियनचिन-हपेई क्षेत्रों के समन्वित और एकीकृत विकास को बढ़ावा देंगे। इन क्षेत्रों में बुनियादी निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा जैसे परिवहन बुनियादी सुविधाएं, वायु प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण। उतरी चीन में सर्दियों के अवकाश और पर्यटन केन्द्रों का निर्माण होगा। इन सब बातों से पेइचिंग-थियनचिन-हपेई प्रांतों का संयुक्त विकास निश्चित होगा।

4) शीतकालीन ओलंपिक गेम्स से ओलंपिक मूल्य के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा और ओलंपिक मुहिम के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे चीन में 400 करोड़ लोगों के बीच ओलंपिक शिक्षा का प्रसार होगा और लोगों की सेहतमंद जीवनशैली विकसित होगी।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040