Web  hindi.cri.cn
    शीतकालीन ओलंपिक गेम्स-2022 की मेजबानी, पेइचिंग की दावेदारी कितनी मजबूत
    2015-02-25 14:40:48 cri

    हपेई प्रांत के पश्चिमोत्तर में स्थित च्रांगचियाखोउ शहर स्की रिसॉर्ट के साथ-साथ बर्फीले पहाड़ों से घिरा हुआ शहर है। करीब 46 लाख 80 हजार लोगों की आबादी वाले इस घाटी शहर में अनेकानेक होटल और स्की रिसॉर्ट बनाए जा रहे हैं। च्रांगचियाखोउ शहर में स्‍टेडियमों व अन्‍य आयोजन स्‍थलों का निर्माण और तैयारियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही हैं। यहां हर साल 150 दिन से भी ज्यादा समय तक बर्फ रहती है। यहां भिन्न-भिन्न स्तर के 82 स्की ट्रेल्स हैं, जो कुल 69 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुए हैं। इसके अलावा, यहां ऐसे कई एडवांस लेवल के स्की ट्रेल्स हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर से मेल खाते हैं। हाल के कुछ सालों में, यहां काफी बार अल्पाइन स्कीइंग इवेंट्स आयोजित हुए, जिसकी वजह से इस शहर को विश्व स्तर पर प्रसिद्धी मिली है। पहाड़, पानी, नीला आकाश, जंगल और खूबसूरत शहर बेसब्री से शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आगमन की बाट देख रहा है।

    पेइचिंग के पश्चिमोत्तर में स्थित यानछिंग काउंटी में प्राकृतिक परिस्थितियां और बुनियादी सुविधाएं प्रचुर मात्रा में है। यहां अल्पाइन स्कीइंग, आइस स्केटिंग, बोबस्ले इवेंट्स आदि आयोजित किये जाते हैं। यहां आइस और स्नो की गहरी सांस्कृतिक परंपरा है। इस साल 29वां सालाना आइस लालटेन फेस्टीवल मनाया जा रहा है। यहां आइस हॉकी खेल, आइस और स्नो कॉर्निवल आदि का आयोजन होता है। यहां वर्ष 2019 में विश्व बागवानी एक्सपो का आयोजन होगा।

    वर्तमान में पेइचिंग, यानछिंग और च्रांगचियाखोउ में कुल मिलाकर 1,16,368 कमरों के साथ 576 स्टार रेटिड होटल हैं, जो कि पेइचिंग 2022 ओलंपिक गेम्स के जरूरतों के मुताबिक पूरे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2022 के आते-आते कमरों और होटलों के संख्या क्रमशः 127671 और 608 तक पहुंच जाएंगी। आवास क्षमता, सुविधा और सेवाओं की गुणवत्ता का ख्याल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अनुसार रखा जा रहा है।

    पेइचिंग-च्रांगचियाखोउ हाई स्पीड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है, जो वर्ष 2019 तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद पेइचिंग से च्रांगचियाखोउ का फासला 50 मिनट में तय किया जा सकेगा। पेइचिंग- च्रांगचियाखोउ हाई स्पीड रेल तीन खेल क्षेत्रों (पेइचिंग, यानछिंग और च्रांगचियाखोउ) को आपस में जोड़ेगा। इससे स्‍टेडियमों व अन्‍य आयोजन स्‍थलों पर पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक समिति बीजिंग 2022 ओलंपिक गेम्स के दौरान सभी प्रतिभागियों को कुशल, सुरक्षित, विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सेवाएं मुहैया करवाएगा।

    हम प्रतियोगी स्थल (वेन्यू) की बात करें तो पेइचिंग ने वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक गेम्स के लिए 12 आयोजन स्‍थल निर्धारित किये हैं, जिनमें 6 पहले से ही तैयार हैं तथा 6 नये बनाए जाएंगे। ये सभी प्रतियोगी स्थल पेइचिंग, यानछिंग और च्रांगचियाखोउ में विभाजित होंगे। यानछिंग और च्रांगचियाखोउ क्षेत्र पेइचिंग के पश्चिमोत्तर में स्थित हैं जहां हवा का तापमान, औसत फ्रीज अवधि और बर्फ की गहराई के साथ ही हवा की गति शीतकालिन गेम्स के लिए अनुकूल है। पेइचिंग 2022 के लिए स्‍टेडियमों व अन्‍य आयोजन स्‍थलों की योजना तकनीकी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में पूरा किया जा रहा है।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040