
इधर सालों में मोथो कांऊटी में केबल भी बिछाये गये हैं, नम्बर 115 अस्पताल ने प्रथम समय पर मोथो कांऊटी स्तरीय अस्पताल के साथ दूरस्थ टेलिफोन निदान और उपचार हाँटलाइन भी खोल दी है, ताकि मोथो कांऊटी स्तरीय अस्पताल को कठिन रोगों के निदान, विश्लेषण और उपचार में मदद दी जा सके।
मोथो कांऊटी वासियों की नजर में ये फौजी चिकित्सक दवा दारु पहुंचाने वाले अलोकितेश्वर और जान बचाने वाले फरिश्ता हैं। लोपा जातीय गांववासी कुच्युलिनतुंग ने कहा कि ये निस्वार्थ फौजी चिकित्सक उन के विश्ववसनीय दोस्त बन गये हैं।
"फौजी चिकित्सक हमारा बड़ा ख्याल रखते हैं, वे हमारे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, हम इस बात पर उन के बड़े आभारी हैं कि वे अकसर हमारे गांव में हमारा इलाज करते हैं, मुक्ति सेना का बहुत बहुत शुक्रिया।"















