Web  hindi.cri.cn
दवादारु पहुचाने वाले अवलोकितेश्वरी
2013-02-01 13:07:00

नम्बर 115 अस्पताल की पहली खेप में मोथो कांऊटी गये फौजी चिकित्सक चो तिंग हुंग को आज तक मोथो कांऊटी जाने का दृश्य साफ साफ याद है। उन्होंने कहा:"मोथो कांऊटी जाने के लिये मजबूत शारीरिक और इच्छा शक्ति प्रदर्शित करना अत्यावश्यक है। कहा जाता है कि मोथो कांऊटी का दैनिक जीवन कठिन और निरस है, लेकिन मुझे ठीक लगता है, क्योंकि तत्काल में बहुत ज्यादा मरीज इलाज के लिये मुझ से मिलने आते थे, मुझे महसूस हुआ कि पूरे साल के 280 से ज्यादा दिन फटाफट लद गये हैं। उस समय मैं सिर्फ एक लेफ्टिनेंट फौजी डाँक्टर था, लेकिन मोथो की जनता ने मुझे पर विश्वास किया और मुझे चीनी जन मुक्ति सेना द्वारा भेजे जाने वाला विशेषज्ञ और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भेजे जाने वाला मनपायाकू यानी अच्छा विश्वसनीय डाँक्टर भी कहा।"

अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार पिछले 18 सालों में नम्बर 115 अस्पताल के चलते फिरते चिकित्सा दल ने कुल बीस हजार मरीजों का इलाज किया और चार हजार से ज्यादा आपरेशन भी कर दिया, जिन में 600 से ज्यादा गम्भीर रोगियों की जान बचायी है। इतना ही नहीं, इस अस्पताल ने 90 लाख से अधिक य्वान जुटाकर मोथो कांऊटी को दवा दारु व चिकित्सा उपकरण भेंट किये ही नहीं, बल्कि इस कांऊटी की जनता के लिये 32 डाक्टरों को प्रशिक्षित कर एक स्थिर चिकित्सा दल छोड़ दिया है। इस का उल्लेख करते हुए लिनची प्रिफेक्चर के स्वास्थ्य ब्यूरो के उप प्रधान सटा ने कहा:"चीनी जन मुक्ति सेना के नम्बर 115 अस्पताल ने अपनी श्रेष्ठता को पूर्ण रुप से प्रदर्शित किया है और हर वर्ष स्वेच्छा से मोथो कांऊटी के लिये दो से तीन स्थानीय डाँक्टरों को प्रशिक्षित भी कर दिया, अब मोथो कांऊटी के करीब सभी डाँक्टर नम्बर 115 अस्पताल द्वारा प्रशिक्षित हुए हैं, साथ ही नम्बर 115 अस्पताल की सहायता में कांऊटी स्तरीय अस्पताल में संक्रामक रोगों की रोकथाम, विभागों का इंतजाम, कार्यक्रिया, नुस्खा और मेडिकल रिकार्ड के लेखन आदि काम और अधिक नियमित हो गये हैं।"

1 2 3 4 5 6
संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040