जर्मन नियोक्ता संघ के उपाध्यक्ष गेरहार्ड ब्राउन ने कहा कि जर्मनी रोज़गार और शिक्षा को वर्ष 2017 बी-20 शिखर सम्मेलन का विषय बनाएगा।
"युवाओं में बेरोज़गारी दर कम करना और महिलाओं में रोज़गार दर उन्नत करना अहम विषय बनेंगे। दुनिया में मौजूद अस्थिरता बहुत हद तक उच्च बेरोज़गारी दर की वजह से होती है। राजनीतिक अस्थिरता आर्थिक विकास में बाधा डालती है, आर्थिक मंदी और ज़्यादा अस्थिरता पैदा करती है। यह एक ख़राब घेरा है। हम कारोबार की स्थापना और शिक्षा पर ध्यान देते हैं, क्योंकि हमें विश्वास है कि बेहतर शिक्षा बेरोज़गारी दर को कम करेगी।"
हांगचो शिखर सम्मेलन के माध्यम से चीन लगातार जी-20 की प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेता है और जी-20 को विश्व आर्थिक प्रबंधन मंच में बदलने का नेतृत्व करता है। इसपर जर्मन बी-20 शिखर सम्मेलन की समन्वयक स्टोर्मी अन्नीका मिल्दनेर ने कहा कि व्यवहारिक, ठोस और फिजीबिलिटी नीतिगत सुझाव के ज़रिए अनवरत विकास, रोज़गार और सहिष्णुतापूर्ण विकास में मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करना हांगचो द्वारा हैम्बर्ग को दिया गया महत्वपूर्ण जागरण है।
"जी-20 को व्यवहारिक और कारगर सुझाव देना बी-20 के कामों में से एक है। हमारा लक्ष्य है कि जोखिम निरोधक क्षमता वाली, भविष्य की ओर उन्मुख और अनवरत विश्व अर्थव्यवस्था की रचना की जाएगी। ऐसा करके बेहतर विकास साकार हो जाएगा।"