Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-03-29
    2015-04-15 09:25:21 cri

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    दोस्तों, वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015 का फाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया का विजय रथ रोक दिया और वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।

    पर दोस्तों, यह वर्ल्डकप रिकॉर्ड और आंकड़ों के लिहाज से तो काफी रोमांचक रहा है। आज हम आपको 10 ऐसे रोचक तथ्य बतायेंगे जो आपको रोमांचित कर देंगे।

    1. 15 फरवरी को भारत पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के सभी टिकट महज 12 मिनट के भीतर बिक गये थे।

    2. इस वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने पहली बार हिस्सा लिया है।

    3. इस वर्ल्डकप में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अफगानिस्तान के उस्मान गनी हैं, जिनकी उम्र महज 18 वर्ष है।

    4. सचिन तेंदुलकर को लगातार दूसरी बार वर्ल्डकप का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। 2011 और 2015 दोनों ही वर्ल्डकप में सचिन आईसीसी वर्ल्डकप के ब्रांड अंबेसडर रहे हैं।

    5. इस वर्ल्डकप को जीतने वाली टीम अगर एक भी मैच नहीं हारती है तो उसे 4.3 मिलियन डॉलर की बजाए 4.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी।

    6. इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया की जर्सी पर नाइकी का लोगो हर खिलाड़ी के दाये हाथ पर बना है। लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए नाइकी का लोगो बायें हाथ पर बना है।

    7. टीम इंडिया की जर्सी इस बार नाइकी ने बनायी है और यह अपेक्षाकृत काफी हल्की है। यही नहीं टीम इंडिया की जर्सी का नीचे का हिस्सा प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनाया गया है।

    8. किसी भी पूल में कोई भी टीम अपने से उपर की टीम को हराने में सफल नहीं हुई है।

    9. वर्ल्डकप के इतिहास में आजतक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच भारत बनाम पाकिस्तान का मैच था।

    10. आयरलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसने वर्ल्डकप में तीन बार 300 से ज्यादा रन बनाये हैं।

    लिली- दोस्तों, ये थे क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुडे 10 रोचक तथ्य, जो आपको जरूर हैरान कर दिये होंगे। चलिए दोस्तों, अब सुनते हैं अखिल जी से एक प्रेरक कहानी।

    अखिल- दोस्तों, एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है?

    सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलना. वो मिले. फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया. लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा, लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना.

    सुकरात ने पूछा ," जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?"

    लड़के ने उत्तर दिया, "सांस लेना"

    सुकरात ने कहा " यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना चाहते थे तो वो तुम्हे मिल जाएगी।"इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है.

    अखिल- जी हां दोस्तो। एक विचार लो, और उस विचार को अपना जीवन बना लो। उसके बारे में सोचो, उसके सपने देखो, उस विचार को जियो। बाकी सभी विचार को किनारे रख दो। यही सफल होने का तरीका है।

    लिली- तो दोस्तों, ये थी एक प्रेरक कहानी, जो हमें एक अच्छी सीख देती है। चलिए दोस्तों, चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स, पर उससे पहले जानते हैं हँसने के पाँच फायदे

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040