Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-03-29
    2015-04-15 09:25:21 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी लिली जी...।

    लिली- दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे दोस्त सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं.... देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद हमने साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के साथ अपना इन्तज़ार समाप्त किया और रोचक जानकारियां हासिल कीं। चीन के सछ्वान प्रान्त में स्कूली छात्र की तरह सिर पर हैट और पीठ पर बस्ता लटका कर दो पैरों पर चलने वाले अजीबोग़रीब कुत्ते की कहानी हमें यह सीख देती है कि-"करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान ! चीन में नक़ली सिगरेट की डिब्बियां जला कर बिजली तैयार करने का समाचार तो सूचनाप्रद था, परन्तु इससे बिजली बनाना सम्भव कैसे हुआ, इस पर भी रोशनी डाली जाती तो अच्छा होता। ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैण्ड प्रान्त में चैट नामक महिला के बच्चे का जन्म के समय मरा होने तथा बाद में उसे छाती से लगाने पर जीवित हो उठने का किस्सा विज्ञान की समझ से परे की बात है। लन्दन से दुबई की उड़ान पर जा रहे ब्रिटिश एयरवेज के विमान को बदबू के कारण वापस लौटना पड़ा, यह किस्सा भी अजीबोग़रीब श्रेणी में ही जायेगा। जापान की रेस्तरां मालकिन यूसिकोजी का धन्यवाद कि उन्होंने गंजे लोगों को प्रोत्साहित करने अपने रेस्तरां में उन्हें विशेष सुविधा एवं छूट प्रदान की। क्रिकेट वर्ल्डकप से जुड़े दस हैरान करने वाले तथ्य वास्तव में मज़ेदार लगे। सन 1983 में कपिलदेव द्वारा खेली गई ऐतिहासिक पारी की कोई भी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध न होना, वास्तव में, सबसे हैरान करने वाला किस्सा लगा। प्रेरक कहानी में अखिलजी द्वारा महाराष्ट्र के महान सन्त नामदेव और उन्हें भगवान बिठोवा के दर्शन होने वाली कहानी मन को गदगद करने वाली लगी। आज के कार्यक्रम में चुटकलों की संख्या ज़्यादा होने के साथ-साथ वह काफी अव्वल भी थे। धन्यवाद।

    लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। आपने हमारे कार्यक्रम को सुना और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। हम आपके शुक्रगुजार हैं। हम आपको बता दें कि उन नक़ली सिगरेट की डिब्बियों को बिजली बनाने के पावर हाउस में बायिलर में डाला गया था, जिससे बिजली का उत्पादन हुआ। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है आजमगढ़ से भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार, हर सप्ताह की भॉति इस रविवार कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का लुत्फ लिया, जिसे पेश किया अखिल जी एवं लिली जी ने, सर्वप्रथम भाई सुरेश अग्रवाल जी के सुझावों का समर्थन करते हुए कहना चाहूँगा कि किसी भी रिपोर्ट की पुनरावृति न करें, हांलाकि आपकी ओर से लगातार आश्वासन दिया जाता रहा है कि अब ऐसा नहीं होगा पर लगातार वही क्रिया दोहराई जाती है, जो कार्यक्रम की रोचकता को प्रभावित करती है।

    अखिल- जी सादिक भाई हमारा इस पर पूरा ध्यान रहेगा कि कोई भी रिपोर्ट रिपीट न हो। आगे पत्र में लिखा हुआ है... आज की पहली रिपोर्ट बहुत रोचक लगी जिससे चीन के सछ्वान प्रांत मे एक कुत्ते के करिश्माई अंदाज़ का पता चला, तो वहीं दूसरी ओर नकली सिगरेट से बिजली तैयार करने की बात प्रशंसनीय लगी, और मॉ की ममता के महत्व को दर्शाती ऑस्ट्रेलिया की एक बच्चे के पुनरजीवन की घटना भले ही पुरानी हो चुकी हो पर हर बार हमारे लिये शिक्षात्मक रूप को प्रेषित करती है, काश आजका. शिक्षित समाज यह समझ जाए की मॉ की ममता की कीमत क्या है तो सारे बृद्ध आश्रमों पर ताला लगजाए। ब्रिटिश एयरवेज़ की उड़ान को जहाज़ मे मौजूद ट्वाइलेट की बदबू के कारण रद्द करने की घटना हैरान करने वाली लगी तो लिली जी की गंजों पर आधारित रिपोर्ट बहुत रोचक लगी और पता चला कि किस प्रकार जापान मे गंजों की हौसला अफज़ाई फरमाई जारही है, इसके बाद अखिल जी ने क्रिकेट से संबंधित 10 ऐसे तथ्यों को ऊजागर किया जो वाकई अत्यंत रोचक लगे, और तेरहवीं सदी की गुरू और शिष्य की घटना पर आधारित अखिल जी की प्रेरित कहानी प्रशंसनीय एवं शिक्षाप्रद लगी और चुटकुलों की तो बात ही निराली है इस बार तो अखिल जी ने चुटकुलों की बरसात ही करदी और सारे जोक्स, लाजवाब लगे. बेहतरीन प्रस्तुति पर एक बार फिर बधाई, धन्यवाद

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040