Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-01-04
    2015-01-14 09:17:55 cri

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती only on China Radio International

    अखिल- दोस्तों, मैं आपको एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहा हूं कि दांत ढ़ूंढऩे के लिए भीड़ जुट गई, और हाइवे पर जाम लग गया, वो कैसे.. आइए जानते हैं...। सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इस दांत में न तो सोना जड़ा था और ना हीं कोई अन्य बहुमूल्य रत्न पर इसे ढूंढऩे के लिए मजमा लग गया। हालात यहां तक हो गया कि सुरक्षाकर्मियों को हाईवे पर से जमा भीड़ को हटाने और जाम खुलवाने के लिए अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ी।

    हुआ यूं, कि स्पेन में एक व्यक्ति मस्त चाल में अपनी मोटरसाइकिल चलाते हुए जा रहा था कि तभी उसे इतनी जोर से छींक आई कि उसका नकली दांतों का सेट जबड़े से बाहर निकल सड़क पर आ गिरा। उस आदमी ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और सड़क पर अपनी बत्तीसी खोजने लगा।

    वह अपने दांत खोजने में इतना तल्लीन हो गया कि उसे याद ही न रहा कि वह हाईवे पर है। लोगों ने जब उसे इस तरह परेशान देखा तो वे भी उसकी मदद के लिए आगे आए और उसकी बत्तीसी ढ़ूंढऩे लगे। देखते ही देखते कई लोग अपनी-अपनी गाड़ी रोक इस आदमी के दांत खोजने में जुट गए और थोड़ी ही देर में हाईवे जाम हो गया।

    जाम की स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को बाइक समेत सड़क के किनारे बिठाकर जाम खुलवाया।

    लिली- अरे.. यह तो बहुत ही दिलचस्प बात बताई आपने अखिल जी। पर सबसे ज्यादा कमाल की बात तो यह रही कि सभी लोग उसके दांत खोजने में मदद के लिए आगे आये।

    अखिल- जी हां लिली जी। यह तो आपने सही कहा। मुझे लगता है सभी Helpful और भले लोग थे। दोस्तों, टीपू सुल्तान का मैसूर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार अंग्रेज़ों से लोहा लेने के कारण नहीं बल्कि एक ऐसे कारनामे के कारण जिसे पढ़कर पहली बार में उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। कर्नाटक के मैसूर जिले में एक बकरी ने इंसान के बच्चों की शक्ल वाले बच्चे को जन्म दिया है।

    1 2 3 4 5 6 7 8
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040