Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-01-04
    2015-01-14 09:17:55 cri

    दस अजब-गज़ब बातें सुनकर हर बार हमारे ज्ञान मे बढ़ोत्तरी होती है और कुछ बातें तो हमे तत्काल अमल करने पर विवश करती है जैसे कि एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती। आशा है कि श्रोता मित्र अवश्य इससे परहेज करेंगे। जैक मा की कहानी भले ही हम आपके माध्यम से सुन चुके थे पर हर बार वह हमारे अंदर विश्वास जगाने का कार्य करती है और अमित जी की दमदार आवाज मे कुछ पंक्तियों को सुनकर मजा आ गया। अखिल जी के जोक्स तो निराले होते ही है। हर बार पेट में हंस-हंस कर बल पड़ जाते हैं। अगले साल यही हंसी की डबल डोज़ हमें मिलती रहेगी मैं यही आशा करता हूं। आपका सादिक आजमी।

    अखिल- सादिक भाई, सबसे पहले तो हम आपको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहेंगे कि आपने हमारे कार्यक्रम को सराहया और लगातार अपना प्यार दिया। हमें बेहद खुशी होती है जब आपको हमारा यह कार्यक्रम पसंद आता है। हमारा दिल चाहता है कि हम सदा आपकी सेवा में हाज़िर रहें। आपको और आपके पूरे परिवार को सीआरआई की तरफ से नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। हम आपके कल्ब के सभी सदस्यों को भी नये साल की शुभकामनाएं देते हैं। उम्मीद है कि उनको भी हमारा यह कार्यक्रम पसंद आता है।

    लिली- दोस्तों, हमारे पास अगला पत्र है पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी का। देवाशीष गोप जी लिखते हैं... नमस्कार, किसी वजह से मैं पिछली बार आपको पत्र नहीं लिखा पाया, जिसका मुझे बहुत खेद है। मैने 28 दिसम्बर को देश-विदेश की ताजा ख़बरे सुनने के बाद अपना पसंदीदा कार्यक्रम सण्डे की मस्ती सुना। अजब-गजब और रोचक जानकारियों से भरपूर यह कार्यक्रम हर बार की तरह इस बार भी मजेदार लगा। इसमें कई मजेदार बातें शामिल की गई। सभी जोक्स बहुत अच्छे लगे।

    अखिल- पत्र लिखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी। उम्मीद है कि इस साल भी आप हमारा कार्यक्रम सुनते रहेंगे और अपना प्यार देते रहेंगे।

    लिली- दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे। चलिए... हम आपको ले चलते हैं अजब-गजब और रोमांचक बातों की दुनिया में..... पर उससे पहले सुनते हैं एक बढ़िया हिन्दी गाना।

    1 2 3 4 5 6 7 8
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040