Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-01-04
    2015-01-14 09:17:55 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    स्वागत है आपका हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- नमस्कार दोस्तों, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...।

    अखिल- चलिए, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमेशा की तरह इस बार भी हमें पहला पत्र मिला है केसिंगा, ओडिशा से हम सभी के चहेते भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश अग्रवाल जी हमें पत्र लिखना कभी नहीं भूलते हैं। हम उनके बहुत आभारी है। उनकी राय जानकर हमें बहुत उत्साह मिलता है। चलिए... बिना देर लगाये पढ़ते हैं भाई सुरेश अग्रवाल जी का पत्र। सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं... हमने ताज़ा समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का वर्षान्त विशेषांक सुना, जो कि काफी रुचिकर लगा। कीटभक्षी पौधों के फिर से शाकाहारी होने का किस्सा और इस परिप्रेक्ष्य में ऑस्ट्रिया,विएना की एक पत्रिका में प्रकाशित जानकारी काफी महत्वपूर्ण लगी। हम मनुष्यों को इन पौधों से प्रेरणा लेनी चाहिये। कज़ाकिस्तान के कराची गाँव में विगत चार साल से लोगों को दिन में सोने की बीमारी "स्लीपिंग एपिडेमिक" की घटना भी चौंकाने वाली थी। कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर बिजली के हाईटेंशन तार से घायल अपने साथी बन्दर की जान शॉक ट्रीटमेन्ट से बचाने वाले बन्दर डॉक्टर को सलाम। इससे भी हम इन्सानों को सीख लेनी चाहिये कि मुसीबत के समय अपने साथी का साथ न छोड़ें। अजमेर की इको-फ्रैन्डली शादी भी समाज के सामने एक उच्च आदर्श पेश करती है। अखिलजी की एक से बढ़ कर एक बातों में, यह जान कर हैरत हुई कि जन्म के समय इन्सान के शरीर में 300 हड्डियां होती हैं, परन्तु उम्र बढ़ने के साथ यह संख्या घट कर 206 रह जाती है। चीन में एक साधारण गाइड से अरबपति बने अलीबाबा समूह के जैकमा की कहानी, जितनी बार सुनें, किसी चमत्कार जैसी लगती है। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन का ऑडियो-"कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती" जीवन का पूरा फ़लसफ़ा बयां करता है। हंसगुल्लों में पति-पत्नी की नोकझोंक वाले ऑडियो के अलावा "टीचर और मारवाड़ी स्टूडेण्ट","चेक क्लीयर कब होगा" तथा "चोर बेटा और पिता" आदि तीनों जोक्स काफी उम्दा लगे। और हाँ, अन्त में अनोखे अन्दाज़ में नव-वर्ष की अग्रिम बधाई भी मन को खूब भायी। आप सभी को भी नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं!

    लिली- भाई सुरेश जी, आपको और आपके परिवार वालों को हमारी तरफ से नये साल की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। आशा करते हैं कि यह नया साल आपके लिए तमाम खुशियां लेकर आये। पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    1 2 3 4 5 6 7 8
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040