Web  hindi.cri.cn
    आधुनिक तकनीक और नवाचार के बल पर समृद्ध होता "युआनमो काउंटी"
    2015-05-05 10:04:23 cri

    युआनमो काउंटी में किसान नई तकनीक को अपनाकर काउंटी के विकास की रफ्तार को बढ़ा रहे हैं। इस काउंटी में किसानों का जीवन स्तर उन्नत हो रहा है। इंटरनेट के इस युग में सब्जियों और फलों को भी कोरियर द्वारा भेजा जाने लगा है। चीन में छोटे-बड़े शहरों में अमीर व मध्यम वर्ग के लोग इंटरनेट पर ताजा सब्जियां खरीदते हैं, जो उन्हें घर बैठे उनके दरवाजे तक पहुंचाई जाती हैं। थाओपाओ और जेडी डॉट कॉम जैसी चीन में अनेक वेबसाइट हैं जिनसे इंटरनेट पर ही सीधा किसानों से सब्जियां मंगवाई जा सकती हैं। जब सब्जियां सीधा खेत से उनके पास पहुंचे तो सब्जियों की गुणवत्ता उत्तम तो होगी ही। चीन में इंटरनेट पर सब्जियां व फल खरीदने के इस चलन से युआनमो काउंटी के किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। उन्हें भी अपना माल बेचने के लिए घर बैठे ही ग्राहक मिल जाते हैं। इसके एवज में किसानों को अपने माल का बढ़िया दाम भी मिल जाता है। हालांकि भारत में भी सब्जियों की ऑनलाइन खरीदारी के लिए रिलांयस फ्रेश, सब्जीकार्ट डॉट कॉम, जस्टडायल जैसी कई वेबसाफट्स प्रचलित हैं, पर लोगों को आसपास की मंडी से ही सब्जियां खरीदना ज्यादा पसंद है। देखा जाए तो सब्जियों व फलों की ऑनलाइन खरीदारी से किसानों की सब्जियों को कोल्ड स्टोरेज में रखने व माल बेचने की सिरदर्दी से काफी हद तक निजात मिल गयी है। परन्तु भारत में किसान अभी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। जहां एक ओर सब्जियों के भंडारण की समस्या है, तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों के सही दाम न मिल पाने से किसानों को नुकसान होता है। इंटरनेट पर अपनी सब्जियों को सीधा ग्राहक तक पहुंचाकर किसाम और ग्राहक के फासले को कम किया जा सकता है। इंटरनेट पर सब्जियों की खरीदारी से ग्राहक और किसान दोनों को ही लाभ है।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040