Web  hindi.cri.cn
    आधुनिक तकनीक और नवाचार के बल पर समृद्ध होता "युआनमो काउंटी"
    2015-05-05 10:04:23 cri

    युआनमो काउंटी में टमाटर का उत्पादन सबसे अधिक होता है। इस काउंटी में 40 हजार हेक्टेर के क्षेत्र में 50 से अधिक किस्मों के टमाटर उगाये जाते हैं, जिन्हें देश-विदेश में बेचा जाता है। युआनमो काउंटी के टमाटर ज्यादातर रूस, जापान आदि देशों में जाते हैं, वहां इनकी बहुत मांग होती है। चीन के शिन्च्यांग प्रांत की राजधानी उरूमची में भी यहां के टमाटर जाते हैं।

    युआनमो काउंटी की सरकार कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के इस्‍तेमाल पर जोर देती है। वहां के किसान खेती की पद्धतियों के आधुनिकीकरण के जरिये कृषि क्षेत्र में नई जान फूंकने और गुणवत्‍ता पर समझौता किए बगैर फसल की उत्‍पादकता बढ़ाने को महत्‍व देते हैं। यह बात सौ फीसदी सही है कि कृषि के विकास के लिए नई तकनीक को बढ़ावा देना अत्यंत जरूरी है। उत्पादकता बढ़ाना जहां ऊर्जावान कृषि क्षेत्र के लिए एक अनिवार्य घटक है, वहीं फसल कटाई के बाद उसके रखरखाव और प्रोसेसिंग में भी सुधार लाना आवश्यक है ताकि मूल्यवर्धन, बर्बादी में कमी और अच्छी क्वालिटी वाले उत्पादों का बाजार तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040