Web  hindi.cri.cn
    आधुनिक तकनीक और नवाचार के बल पर समृद्ध होता "युआनमो काउंटी"
    2015-05-05 10:04:23 cri

    युआनमो काउंटी में कृषि के समृद्ध होने की मुख्य वजह वहां की जलवायु, स्वच्छ वातावरण, साल भर बढ़िया तापमान का बना रहना आदि है। यहां जलवायु और प्रचुर संसाधन उत्पादन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहां के किसान उत्पादकता बढ़ाने में तकनीक और नये-नये आइडिया का इस्तेमाल करते हैं। वहां के स्थानीय किसान फसलों को कीट से बचाने के लिए सफेद पन्नी से टेन्ट नुमा घर बनाते हैं और जगह-जगह फसलों के बीच पीले बोर्ड लगाते हैं, जिस पर गोंद लगी होती है। कीट-मकौड़े जो फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, वे उस पर चिपक जाते हैं। इस तरह का नवाचार वहां की कृषि उत्पाद बढ़ाने में कारगर रहता है। इसके अलावा फसलों की सिंचाई करने के लिए एक मोटे-से पाइप में अलग-अलग छोटे पाइप जोड़े जाते हैं, जिससे सभी फसलों को पानी मिल जाता है। इस तरह वहां के किसान खेती-बाड़ी की गतिविधियों को ज्‍यादा कारगर और खेत की उत्‍पादकता बढ़ाते हैं।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040