Web  hindi.cri.cn
मेरी चीनी कहानी-"ड्रैगन कथा"
2013-09-12 09:43:45

 

 

ड्रैगन- नाम सुनकर किसी महाकाय, भयानक, हिंसक जानवर का बिचार मानव मन अपने आप आ जाता है और मन भयभीत हो जाता हैI कल्पना में भी यदि वैसे भयानक जानवर से सामना हो जाय जो जीते जीते जान निकल जायेगा, पर यह ड्रैगन पश्चिमी देशो का ड्रैगन है जो लोगो को डराने का काम करता है I जो सचमुच भयावह है गुलामी, भुखमरी, असमानता, दादागिरी, बिना बुलाये दुनिया का चौकीदार, हिंसा, डर और शोषण इसकी पहचान है Iपश्चिम में ड्रैगन पश्चिमी समाज की भाति क्रूर और डरावना है लोगो को निगलना और उनका भक्षण करना ही इसका काम है Iमेरे बिचार से यह ड्रैगन को राक्षस ही होगा जिसकी कलि छाया पश्हिमी समाज पर आज भी बरकरार है I

मेरी यह कथा उस ड्रैगन की नहीं हैI मेरी कथा तो मानवता प्यार शक्ति और सम्पन्नता के प्रतिक चीनी ड्रैगन का है I आइये इस ड्रैगन के विषय में मेरी जानकारी को जाने और आपकी जानकारी सुने ताकि चीनी ड्रैगन को हम बिस्तार से जान सकेI चीन देश के आदि कालीन प्रथा के अनुसार ड्रैगन बारह जानवरों का एक समूह है को भारत के समान साल के बारह महीने को रिप्रजेंट करता हैI इस १२ जानवरों के समूह में चूहा, बाघ, बैल, बकरा, बंदर, घोडा,खरगोश, साप, मुर्गा, कुता, सूअर और ड्रैगन शामिल हैI ड्रैगन का स्थान बहुत उच्चा होता है इसलिए वह जानवरों में अतुल्य होता है I इसमें सभी की शक्तियां मौजूद है I

हमारे देश भारत में साल में बारह महीने होते है और बारह राशियाँ भी होती है हर ब्यक्ति के किश्मत का चक्र राशियों पर निर्भर करता है ये रशिया बारह वस्तुओं और जिओ का संकलन है हमारे देश पर इस पर बहुत विश्वास और अंध विश्वास है राशियों के फल को बहुत महत्व दिया जता है यह बारह महीने की बारह राशियाँ होती है Iटेलीवीजन पर प्रतिदिन सुबह इसपर खूब माथा पच्ची होते देखा जा रहा हैI राशिफल जानना और राशी फल बताना यहाँ करोडो का भरी बाजार हैI इस कई चैनलों और बाबाओं का दूकान चलता है I

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040