चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 23 मई को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के ज्यांइट चीफस आंफ़ स्टाफ्स (जिमसेंग एसोसिएशन ) के अध्यक्ष व्य्अन,थल सेना के चीफ ऑफ़ स्टाफ अशफ़ाक परवेज़ कयानी, नौ सेना चीफ ऑफ़ स्टाफ सांडिला और वायु सेना के चीफ ऑफ़ स्टाफ ताहिर रफ़ीक बट्ट समेत पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-पाक की मैत्री बहुत मज़बूत है, ये न सिर्फ नेताओं के स्तर पर है बल्कि जनता के भी व्यापक स्तर पर मौजूद है, इसके अलावा ये मित्रता दोनों देशों की सेनाओं के संबंधों के विकास में भी सार्थक है। पाकिस्तानी सेना न सिर्फ़ पाकिस्तान की सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा करने की महत्वपूर्ण शक्ति है, बल्कि चीन-पाक मैत्री की दृढ़ समर्थक भी है। चीन इसकी प्रशंसा करता है और धन्यवाद देता है।
ली खछ्यांग ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की इस मुहिम में उसका साथ देना चाहिए जिससे पाकिस्तान इन चुनौतियों का सामना कर सके।
वहीं पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान के दौरे पर आए ली खछ्यांग का हार्दिक स्वागत किया। उन लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की इस बार की पाक यात्रा चीन और पाकिस्तान के बीच विशेष मैत्री बढ़ाने वाली है। पाकिस्तानी सेना चीन जैसा मित्र होने पर गर्व करती है और वे चीन द्वारा दिए गए दृढ समर्थन और सहायता को कभी नहीं भूलेंगे। साथ ही वे पाकिस्तान में स्थित चीनी लोगों और संगठनों की सुरक्षा आगे भी जारी रखेंगे। पाकिस्तानी सेना को आशा है कि चीन उनके साथ आदान-प्रदान मज़बूत करेगा, सहयोग को और विस्तार करेगा, एक साथ आतंकवाद का विरोध करेगा, ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रख सकें, जिससे चीन-पाक संबंध और प्रगाढ़ हो सके।
(रमेश)