चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने स्थानीय समयानुसार 22 मई को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचकर पाकिस्तान के औपचारिक दौरे की शुरुआत की।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री हज़ार खान होसो ने हवाई अंड्डे पर ली खछ्यांग का हार्दिक स्वागत किया।
ली खछयांग पाकिस्तान में राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री हाज़ार खान होसो के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही वे पाकिस्तान के संसद-नेताओं, विभिन्न पार्टियों के नेताओं और सेना के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और चीन-पाक संबंधों के बारे में भाषण भी देंगे।
गौरतलब है कि ली खछ्यांग की वर्तमान पाक यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब पाकिस्तान के आम चुनाव कुछ दिनों पहले सम्पन्न हुए हैं और नई सरकार की स्थापना होने वाली है। चीन के उप-विदेशमंत्री सौंग थाओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की इस बार की पाक यात्रा चीन और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तरीय आपसी विश्वास और विशेष मैत्री बढ़ाने वाली है।
(रमेश)