Web  hindi.cri.cn
चीनी और भारतीय युवाओं के बीच बढ़ेगी आवाजाही, भारतीय युवा को उम्मीद
2013-05-22 15:21:42

इन दिनों सौ भारतीय युवाओं का प्रतिनिधिमंडल चीन की यात्रा कर रहा है। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की भारत यात्रा के मौके पर भारतीय युवाओं की चीन यात्रा पर लोगों का ज्यादा ध्यान केंद्रित हुआ है। पेइचिंग की यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने चीनी और भारतीय युवाओं से मुलाकात की और दोनों देशों के युवाओं के समक्ष भाषण भी दिया। प्रधानमंत्री ने उन्मीद जताई कि दोनों देशों के युवा लोग मैत्री के बीज उगाकर चीन-भारत मैत्री के बड़े वृक्ष की सिंचाई करेंगे।

पेइचिंग में संवादादाता श्याओ थांग ने भारतीय युवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दिल्ली से आए राजीव पांडे के साथ साक्षात्कार किया। उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री के भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीनी और भारतीय युवाओं के बीच आवाजाही और सहयोग मज़बूत होने से द्विपक्षीय मैत्री जरूर मज़बूत होगी। अच्छा अब सुनिए हमारी संवाददाता श्याओ थांग और राजीव पांडे के बीच हुई बातचीत के मुख्य अंश।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040