Nivedita Acharya
|
इन दिनों भारतीय सौ युवा प्रतिनिधि मंडल चीन की यात्रा कर रहा है। राजधानी पेइचिंग के अलावा प्रतिनिधि मंडल हूपेई प्रांत की राजधानी वू हान और क्वोंगतोंग प्रांत के शङचङ शहर का दौरा भी किया। पेइचिंग की यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने विशेष तौर पर चीनी और भारतीय युवाओं से मुलाकात की और दोनों देशों के युवाओं के समक्ष भाषण भी दिया। उन्होंने उन्मीद जताई कि दोनों देशों के युवा लोग चीन-भारत मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करेंगे।
मैं श्याओ थांग एक चीनी प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री की मुलाकात में भी उपस्थित थी। ली खछ्यांग के भाषण सुनने कर बड़ी प्रसन्नता हुई। इस दौरान मैंने भारतीय युवा प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। उड़ीसा से आई युवती निवेदीता आचार्य उनमें से एक है। बातचीत में उसने कहा कि वह चीनी प्रधानमंत्री के कथन से प्रेरित होकर चीन और भारत की मैत्री और आवाजाही को मज़बूत करने की अथक कोशिश करती रहूंगी। अच्छा आप सुनिए मेरी और भारतीय युवती निवेदीता आचार्य के साथ हुई बातचीत का मुख्य अंश।