चीनी उप विदेश मंत्री सोंग थाओ ने बल देते हुए कहा कि भारत चीन का बहुत महत्वपूर्ण पड़ोसी देश होने के साथ-साथ बड़े विकासशील देश और नवोदित बाज़ार वाला देश भी है। हाल के वर्षों में चीन-भारत संबंध स्थिर रूप से विकास हो रहा है। दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग करने की बड़ी गुंजाइश है, जिस का रणनीतिक अर्थ और विश्व व्यापी असर होता है। ली खछ्यांग ने अपनी पहली विदेश यात्रा भारत को चुना, जिस से चीन के नए सत्र की सरकार का चीन-भारत संबंध पर उच्च महत्व जाहिर हुआ। चीन की आशा है कि मौजूदा यात्रा के जरिए चीन और भारत के बीच रणनीतिक सहयोग व साझेदार संबंध और सुदृढ़ होगा, दोनों देश अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में संपर्क और समन्वय मज़बूत कर क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व स्थिरता को बनाए रखने के लिए ज्यादा योगदान करेंगे।
सोंग थाओ के मुताबिक भारत यात्रा के दौरान ली खछ्यांग भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे चीन-भारत संबंध को लेकर भाषण भी देंगे। नई दिल्ली के अलावा चीनी प्रधानमंत्री मंबई का दौरा भी करेंगे। यात्रा के दौरान चीन और भारत सिलसिलेवार सहयोगी संधियों पर हस्ताक्षर करेंगे।
(श्याओ थांग)