Web  hindi.cri.cn
कूटनीति की व्यापक चर्चा ऑनलाइन चर्चा
2013-02-20 19:20:28

चीनी विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति कार्यालय व चीनी सार्वजनिक कूटनीति संघ द्वारा 19 से 28 फरवरी तक लगातार कूटनीति की व्यापक चर्चा नामक वेब चर्चा आयोजित की जा रही है। चीनी विदेश मंत्रालय के नीति व परियोजना विभाग, एशिया विभाग, अफ़्रीका विभाग, यूरोप व एशिया विभाग, अंतर्राष्ट्रीय विभाग, सीमा व समुद्रीय मामलात विभाग, न्यूज़ विभाग, कौंसुलर विभाग के प्रधान क्रमशः जन वेबसाइट, शिनह्वा वेबसाइट, सी.आर.आई. ऑन लाइन, चीनी न्यूज़ वेबसाइट, चाइना डेली, क्वांगमिंग वेबसाइट व शिनलांग वेबसाइट पर व्यापक नेटीज़नों के साथ वर्ष 2012 में चीनी कूटनीति के विकास का सिंहावलोकन करने के साथ साथ चीन व विश्व के बीच संबंधों की चर्चा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

20 फ़रवरी के दोपहर 3 बजे विदेश मंत्रालय के सीमा व समुद्री मामलात विभाग के उप प्रधान ओयांग यूचिंग ने सीआरआई ऑनलाइन पर राष्ट्रीय विकास व पड़ोसी देशों के साथ सहयोग करने के लिये सीमा व आसपास की समुद्री सीमा की स्थिरता की रक्षा के मुद्दे पर नेटीज़नों के साथ बातचीत की। विभिन्न नेटीज़नों का अपने पसंदीदा विषय पेश करने और मेहमान के साथ सकारात्मक आदान-प्रदान करने का स्वागत है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040