आज के फ़ोकस में हैः दक्षिण एशिया में सार्वजनिक चिकित्सा व्यवस्था। दोस्तो, हाल ही में भारत के गोरखपुर में इनसेफेलाइटिस से सैंकड़ों बच्चों के मरने की खबर आ रही है। इससे पहले भी जब-जब दक्षिण एशियाई देशों में बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक विपदा आती है, तो आम लोगों को अनेक तरह की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं, महामारीयों फैल जाती हैं और सरकारें इस समस्याओं से जूझने का प्रयास करती हैं। क्या दक्षिण एशिया में सार्वजनिक चिकित्सा व्यवस्था परिपग्व है? यदि नहीं, तो उसे परिपूर्ण बनाने की दिशा में क्या प्रयत्न किया जाना चाहिए? इस मुद्दे पर हमने भारतीय प्रोफेसर अजेय महोरकर से बात की।