Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गार्डन मेला
2013-06-03 17:02:43

शनिवार 18 मई की सुबह 9वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गार्डन एकस्पो उद्घाटित हुआ। पेइचिंग में ओलंपिक के बाद यह एकस्पो एक और बड़े पैमाने वाला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, जो आधे साल तक चलेगा।

इस एकस्पो का उद्घाटन समारोह गत 18 मई की सुबह पेइचिंग शहर के फ़ंगथाए जिले में योंगतिंग नदी के पश्चिमी तट पर आयोजित किया गया। यह एकस्पो छह माह तक चलने के बाद 18 नवंबर को समाप्त होगा। इस एकस्पो का क्षेत्रफल 267 हेक्टेयर है, और इसके अलावा वहाँ 246 हेक्टेयर में झीलें है। जिससे कुल मिलाकर इस परे गार्डन का क्षेत्रफल 513 हेक्टेयर हो जाता हैं। इसमें 128 श्रेष्ठ प्रदर्शन-पार्क जनता के लिये खोले गये हैं। इस एकस्पो के आयोजकों ने बताया कि 69 चीनी शहरों के अलावा दुनिया भर से 29 देशों के 37 शहरों का गार्डन शैली का प्रदर्शन मंजूषा में रखा गया है।

इस एकस्पो के उद्घाटन समारोह में चीन की जानी मानी गायिका लियु युआनयुएन ने एक लाजवाब प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में 5 थीम पार्कों पर प्रकाश डाला गया है जो पारंपरिक, आधुनिक, अंतरराष्ट्रीय, आर्द्रभूमि और अभिनव उद्यान हैं। 9वां चीनी अंतर्राष्ट्रीय गार्डन एकस्पो चीन के आवास व निर्माण मंत्रालय तथा क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है। इस एकस्पो का उद्देश्य हरित संकल्पना को फैलाना हैं। दो वर्षों में एक बार इसका आयोजन किया जाता है। आवास और शहरी व ग्रामिण विकास मंत्रालय के प्रमुख ने बताया कि यह गार्डन एकस्पो विभिन्न देशों द्वारा उद्यान विद्या को फैलाने, गहराई से आदान-प्रदान और सहयोग करने, और बागवानी पर नवीनतम उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण मंच बन गया हैं।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040