उन्होंने कहा कि सब्जी मेले के इस मंच से लोग नए प्रकार की सब्जियों को देख सकते हैं। शोक्वांग शहर में अनेक प्रकार की सब्जियों के बीज विदेश से आयात किए गए हैं। बाजार में देसी बीज बुहत कम हैं। हम सब्जी मेले के इस मंच से अपने देश के बीज विदेशों में बेचना चाहते हैं, क्योंकि चीन में सब्जियों के बीज विदेशों से आयातित बीजों से अच्छे हैं।
सुश्री छेन आई लिंग थाईवान से आई प्रदर्शनी व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि उन्होंने कई बार मुख्यभूमि में आयोजित मेलों में भाग लिया है, लेकिन शोक्वांग के सब्जी मेले ने उनपर सबसे गहरी छाप छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मेले में सब्जियां और फूल बहुत अच्छे हैं। मुझे इस बारे में जानकारी मिली है। थाईवान एक छोटी जगह है, इसलिए यहां प्रदर्शित की गई तकनीक से कम जगह में ज्यादा सब्जियां उगाई जा सकती हैं। लोग अपने अपने घरों के बालकनी में सब्जियां उगा सकते हैं। मुझे लगता है कि थाईवान को इस नई तकनीक की आवश्यकता है।
उच्च तकनीक की प्रदर्शनी के अलावा हरित कृषि, वातावरण संरक्षण कृषि और कम ऊर्जा वाली कृषि वर्तमान सब्जी मेले का महत्वपूर्ण भाग हैं। सौर ऊर्जा, बायोगैस ऊर्जा समेत कई प्रकार की पुर्नउद्पादित ऊर्जा के उपयोग से यात्रियों और विभिन्न देशों के उपस्थित लोगों द्वारा हरी, निम्न कार्बन, वातावरण संरक्षण और चक्रीय कृषि की मनमोहक शक्ति महसूस की जा सकती है।