14वां चीनी शोक्वांग अंतर्राष्ट्रीय सब्जी तकनीक मेला 20 अप्रैल से 30 मई तक चीन के सब्जियों वाले गांव के नाम की जगह यानी शानतुंग प्रांत के शोक्वांग शहर में आयोजित हुआ। विश्व के 50 से अधिक देशों से आए विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, निर्माताओं और यात्रियों ने इसमें हिस्सा लिया। पहले मेले के मुकाबले वर्तमान सब्जी मेले का प्रमुख मुद्दा है" ग्रीन, तकनीक और भविष्य "। मेले में उच्च तकनीक की प्रदर्शनी और प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया है, जिसमें आधुनिक हरित कृषि की मनमोहक शक्ति दिखाई गई है।
14वें शोक्वांग अंतर्राष्ट्रीय सब्जी तकनीक मेले की आयोजन कमेटी के दफ्तर के उपाध्यक्ष सुए शेन ली ने परिचय देते हुए कहा कि परम्परागत प्रदर्शनी-हॉल के अलावा वर्तमान सब्जी मेले में 10 हजार वर्ग मीटर बड़े दो उच्च तकनीक प्रदर्शनी-हॉल हैं।
उन्होंने कहा कि दो नए प्रदर्शनी-हॉल यानी नौ नम्बर और दस नम्बर प्रदर्शनी-हॉल में मुख्य रूप से नए प्रकार की सब्जियों का प्रदर्शन किया गया है। इन दो प्रदर्शनी-हॉलों का सूचना प्रबंधन किया गया है, इंटरनेट, मोबाइल फोन और कंप्यूटर से इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।
शोक्वांग विज्ञान और तकनीक विद्यालय के जैव इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास केंद्र के डॉक्टर फान हाओ छिन ने कहा कि अगर सब्जी मेले का यह मंच नहीं है, तो इससे वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा नहीं मिल पाएगा।