Tuesday   Apr 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पेईचिंग में घुमने व खाने के लिए आवश्यक्त जानकारी
2013-05-03 18:55:25

मैनें पेईचिंग में 2 साल से ज्यादा का समय गुजारा है क्योंकि पेईचिंग के एक विश्वविधालय से मैंने चीनी भाषा सीखी थी। मैं पेईचिंग की अधिकतर जगहों और सड़कों से परिचित हूं। मेरे मित्र अक्सर मुझसे पुछते है कि पेईचिंग में आकर उनको क्या करना चाहिए और कहां-कहां घुमना चाहिए। सभी के हित के लिए मैंने वे 10 चीजें लिखने का निश्चय किया जो मैं पेईचिंग आकर करना चाहता हूं।

1. पैरों की मसाज करवाना:पेईचिंग में कई सारे छोटे-मोटे मसाज की दूकानें हैं, जहां 30 से 40 युआन में बहुत अच्छी पैरों की मसाज हो जाती है। मसाज करने वाले पेशेवर और अपने काम में माहिर होते हैं। पैरों की मसाज करवाने से पुरे दिन की थकान मिट जाती हैं।

<< 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 >>
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040