मोहम्मद ताराकाई बताते है कि युद्ध में न केवल बहुत सारे अफगानी लोग निस्हाय और बेघर हुए, बल्कि उनको शिक्षक की नोकरी भी ग़वानी पड़ी। उस समय उनका बेटा 5 वर्ष का भी नहीं हुआ था। अपना 3 सदस्यों के परिवार का पेट पालने, और अपने बच्चे को शांत वातावरण में बढ़ने हेतु मोहम्मद ताराकाई को विवश होकर बाहर जाकर आजीविका तालाश करने लगे। कई देशों द्वारा वीजा देने से मना करने के बाद वह अपनी आखिरी आशा लिए चीनी दुतावास वीजा लगवाने गऐ, और वह पहली बार में सफल भी हो गए। पहली बार चीन आने के हालात का स्मरण करते हुए मोहम्मद ताराकाई बड़े भावुक होकर कहा:
"पहली बार चीन आने के समय सब कुछ अपरिचित था, भाषा भी समझ में नहीं आती थी पर एक सुरक्षा का एहसास था। मैनें अच्छी अच्छी सड़कें और गाड़ियाँ देखीं। यहाँ बन्दुकों की आवाज सुनाई नहीं देती है, और चोरी का कोई डर भी नहीं हैं। "
चीन आने के बाद मोहम्मद ताराकाई लगातार हार्पिन, युन्नान, क्वांगचो आदि स्थानों पर कामकाज के अवसर तालाश करने जाते थे। अंत में एक मित्र के परिचय से वह पेइचिंग याबाओ सड़क मार्केट आ गये। उस समय पूर्व सोवियत संघ का विघटन तभी तभी हुआ था। पूर्व सोवियत संघ और पूर्वी युरोप के लोगों को उपभोक्ता वस्तुओं का अभाव था। चीन के वस्त्रों की मांग बहुत ज्यादा थी, मोहम्मद ताराकाई को पैसा कमाने का अवसर प्राप्त हो गया। उनके पास केवल एक हजार युआन से कुछ अधिक रकम थी। याबाओ सड़क मार्केट से 200 से अधिक बैग खरीदें, फिर रूस में कई गुणा कीमत पर बेचा। इस प्रकार उन्होनें चीन में अपने पाँव जमाना शुरू कर दिया, और याबाओ सड़क मार्केट में अमीर विदेशी व्यापारी बन गये।
पिछली शताब्दी के 90 के दशक की शुरूआत में चीन के सुधार व खुलेपन के समय में अनगिनत व्यापारियों ने इस सुनहरें मौके को भुनाया। पेइचिंग में यातायात के साधन विकसित होने से विदेशी व्यापारियों की स्थिति को फायदा होने लगा। पहला दूतावास क्षेत्र के निकट होने से याबाओ सड़क विदेशी व्यापार का गढ़ बन गया। सुधार व खुलेपन के विस्तार से याबाओ सड़क मार्केट की प्रतिष्ठा बढ़ गई। 20 वर्षो से ज्यादा समय में पेइचिंग याबाओ सड़क का बड़ा विकास हुआ, जहां पहले मात्र दर्जन भर छोटे स्टॉल थे, लेकिन आज वह राजधानी में "विदेशी व्यापार केन्द्र"बन गया है। इस वर्ष मोहम्मद ताराकाई को याबाओ सड़क पर 21 साल पूरे हो गए। वे सिर्फ इस सड़क के ऐतिहासिक बदलाव का प्रतक्ष साक्षी ही नहीं हैं, बल्कि याबाओ सड़क व्यापार का उभरता हुआ लाभान्वित होने वालों में से एक हैं।