Web  hindi.cri.cn
चीनी ई-कॉमर्स का स्वर्णिम दशक
2012-12-05 09:27:06

पहले अलीबाबा में पंजीकृत उपभोक्ताओं की संख्या केवल 20 लाख से ज्यादा थी, जबकि गत वर्ष के अंत तक यह संख्या 2 करोड़ 73 लाख तक पहुंच चुकी थी। यह वृद्धि दर बहुत तेज़ है। हमारे उपभोक्ता दुनिया के 240 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों में फैले हैं। पहले हम चीनी आपूर्तिकर्ताओं के उत्पादों को इंटरनेट पर रखकर बेचते थे, लेकिन अब कोरिया गणराज्य, तुर्की व भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों के आपूर्तिकर्ताओं के उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। हम चीन ही नहीं, बल्कि विश्व के आपूर्तिकर्ताओं की सेवा कर रहे हैं।

अब ई-कॉमर्स सरल प्रचलन के तरीके से विकसित होकर एक उद्योग बन चुका है। इसका स्वस्थ व सुव्यवस्थित विकास सरकार के समर्थन से अलग नहीं हो सकता है। मार्च 2012 में चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने ई-कॉमर्स का सक्रिय विकास करने का आग्रह किया। इसके विकास को चीन सरकार व चीनी कारोबार जगत की सहमति मिल चुकी है। ज्यादा से ज्यादा मझौले व छोटे कारोबार यहां तक पारंपरिक कारोबारों ने ई-कॉमर्स के लिए विकास की रणनीतिक दिशा निश्चित की है। हमें विश्वास है कि ई-कॉमर्स और व्यापक रूप से चीनियों के उत्पादन व जीवन तरीकों में शामिल हो सकेगा।


1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040