इस कंपनी ने लगातार सात सालों तक चीन की सबसे शक्तिशाली पचास कंपनियों में जगह बनाने में सफल हुई है तथा लगातार आठ सालों तक नव सृजन कंपनी की लिस्ट में शामिल की गयी है। इस तरह यह कंपनी लगातार 13 सालों तक उत्पाद उद्योग में रिकार्ड बनाने वाली चीन की पहली कंपनी है।
शिनशिंग कैथे इंटरनेशनल ग्रुप के निदेशक लियु मिंग चुंग ने उद्योग के आंतरिक तंत्र में एनालोग संचालन तंत्र व्यवस्था के बारे में परिचय देते हुए कहा कि एनालोग संचालन तंत्र का मतलब कोरपोरेट इकाइयों के उत्पादन इकाइ या सहयोगी इकाइ पर लागू करना नहीं है। हमने इसे वर्कशॉप, खंड, और दल में बाँट दिया है। जब इसमें बांटा गया है तो इसका मुख्य लक्ष्य लाभ, बाजारीकरण है। बाजार का दबाव विभिन्न दलों के सदस्यों के उपर डालना है जिससे कि वे खुद इसका संचालन कर सके।
इस ग्रुप का दूसरा आंतरिक संचालन प्रबंधन में किया गया परिवर्तन उत्पादन और आपूर्ति में तेज गति से संचालन तंत्र का उपयोग है। यह तंत्र बाजार उन्मुख तंत्र है, जिसमें संसाधन, उत्पाद, लॉजिस्टिक्स और पूंजी बाजार के चार घटकों के साथ बाजार, उत्पाद किस्म, समय और बाजार मूल्य पर काबू किया जाता है। उसी समय इससे जुड़ी जानकारी का साझा मंच के द्वारा पूरे देश के कंपनियों के साथ साझा किया जाता है जिससे उत्पादन, खरीद, बिक्री, आपूर्ति, उपभोक्ता पांच घटकों के साथ तेजी से संबंध स्थापित किया जाता है। इस तंत्र से बाजार से जुड़ी जानकारी का तेजी से साझा किया जा सकता है और इस आधार पर उत्पादन और आपूर्ति से संबंधित निर्णय भी लिया जा सकता है।
शिनशिंग स्टील पाइप उद्योग के प्रबंधक चांग थुंग पो ने परिचय देते हुए कहा कि इस तंत्र के विकास ने कंपनी को पूरे साल लाभ दिया है।