शी श्वांग पान ना चीन में प्रसिद्ध पर्यटन शहर है, उष्णकटिबंधीय वर्षा वन और अल्पसंख्यक संस्कृति उल्लेखनीय है। हर अप्रैल के मध्य में शी श्वांग पान ना में फ श्वी त्यौहार आयोजित होता है, इस त्यौहार में व्यक्ति एक दूसरे के उपर पानी के छींटे डालते हैं। शी श्वांग पान ना ताई जाति का इलाका है, और ताई जाति के परम्परागत नृत्य में सब से प्रसिद्ध है मोर नृत्य, इसलिए शी श्वांग पान ना का और एक सुन्दर नाम है मोर का घर, और ताई जातिय लोगों के विचार में मोर भव्य और सुन्दरता का प्रतीक है। त्यौहार में ताई जातिय लोग अकसर इकट्ठा होकर मोर नृत्य देखते हैं।