चीन के यून नान प्रांत का शी श्वांग पान ना ताई जाति स्वायत्त शहर प्रसिद्ध नर्तकी ताओ मेई लाइन की जन्मभूमि है। उन का मोर नृत्य सब से प्रसिद्ध है। लेकिन आप लोगों को शायद मालूम नहीं है कि उन्होंने व्यावसायिक नृत्य स्कूल में नृत्य कभी नहीं सीखा था। शी श्वांग पान ना ताई स्वायत्त शहर के अल्पसंख्यक जाति के कारण उनके नृत्य में प्राकृतिक सुंदरता मौजूद है।
वर्ष 1944 में ताओ मेई लाइन शी श्वांग पान ना ताई जाति स्वायत्त शहर में पैदा हुईं, ताई भाषा में उनके नाम का अर्थ है लिली फूल। ताओ मेई लाइन ने कहा :
ताई जाति लोगों को गाना और नृत्य बहुत पसंद है, यह सर्वविदित है, मैं बचपन से परम्परागत जाति संस्कृति से प्रभावित हुई, और मेरे दादा ने मुझे नृत्य सीखाया था।