Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण मंच पेइचिंग में उद्धाटित हुआ
2011-09-22 16:40:01
दोस्तो, हाल में पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण मंच पेइचिंग में भव्य रूप से आयोजित हुआ। अमरीका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, भारत व कोरिया गणराज्य आदि 20 देशों के 50 गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण संगठनों ने इस मंच में भाग लिया। मंच का उद्देश्य मैत्रीपूर्ण सहयोग व विकास के माध्यम से सामंजस्यपूर्ण दुनिया की स्थापना के मुद्दे को लेकर पेइचिंग व दुनिया के विभिन्न देशों के शहरों के बीच गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण संपर्क व सहयोग बढाना है।

इस दो दिवसीय पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण मंच का 6 तारीख को उद्धाटित हुआ। मंच की अध्यक्षता पेइचिंग पीपुल्स मैत्री एसोसिएशन ने की। पेइचिंग पीपुल्स मैत्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चो चा ची ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा

-------------आवाज 1---------------

वर्तमान में पेइचिंग चीनी विशेषता वाला विश्व शहर बन रहा है। मौजूदा मंच के आयोजन का उद्देश्य अपने आप की विशेष श्रेष्ठता से, विभिन्न देशों के गैरसरकारी संगठनों के श्रेष्ठ अनुभवों से सीखना और पेइचिंग व विभिन्न देशों के शहरों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान बढ़ाना है ताकि पेइचिंग के लिये अनुकूल अंतर्राष्ट्रीय वातावरण तैयार हो सके और पेइचिंग का प्रभाव व भूमंडलीकरण स्तर उन्नत हो सके।

मौजूदा मंच का उद्देश्य मैत्रीपूर्ण सहयोग व विकास से सामंजस्यपूर्ण दुनिया की स्थापना करना है, जो मंच में भाग लेने वाले चीनी व विदेशी गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण संगठनों के द्वारा स्वीकार किया गया है। आस्ट्रेलिया-चीन मैत्री संघ के उपाध्यक्ष डाक्टर नेविले ग्रीन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समान लक्ष्य से अंतर्राष्ट्रीय मित्रता बढ़ाने की अपील की। उन का कहना है

---------------आवाज 2-----------------

युग बदल गया है। हमें चीन के साथ अच्छे संबंध की स्थापना करने वाले मैत्रीपूर्ण संघ के रूप में युग के विकास के रूझान से मेल खाना चाहिये।

मंगोलिया-चीन मैत्रीपूर्ण संघ के महासचिव चिमेडस्ये ने कहा कि गैरसरकारी कूटनीति देशों के बीच आदान-प्रदान व संपर्क का अहम तरीका है। मौजूदा मंच के आयोजन से दुनिया के विभिन्न देशों के बीच गैरसरकारी आवाजाही व एक दूसरे से सीखने के लिये महत्वपूर्ण योगदान देना है। चिमेडस्ये ने चीनी भाषा में बोलते हुए कहा

----------------आवाज 3----------------

गैरसरकारी आवाजाही सरकारी कूटनीति का अहम सहायक तरीका है। गैरसरकारी आदान-प्रदान व सहयोग दुनिया के विभिन्न देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक अहम भाग है। देशों के बीच संबंधों में अक्सर बदलाव आता है, लेकिन जन मित्रता हमेशा के लिये स्थिर होती है। गैरसरकारी आवाजाही मैत्री देशों के बीच स्थिर संबंध का एक अहम आधार है।

टोक्यो के जापान-चीन मैत्रीपूर्ण संघ के अध्यक्ष यूसुनोमिया थोक्विचिरो ने हमारे संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन के दादा जी यूसुनोमिया थोकुमा ने वर्ष 1978 में टोक्यो जापान-चीन मैत्रीपूर्ण संघ के अध्यक्ष का पद संभाला था। वे जापान व चीन के बीच मैत्री और बढ़ाएंगे।

--------------आवाज 4---------------

अब युग तेजी से बदल रहा है और मेरे दादा जी के युग से यह समय पूरी तरह अलग है। मेरे दादा के युग में चीन व जापान के बीच मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान के लिए दोनों देशों की सरकारों व जनता के समान प्रयत्न की आवश्यकता थी। अब हम मौजूदा मंच का सहारा ले कर इस कार्य को अच्छी तरह कर सकते हैं ।

पाकिस्तान-चीन मैत्रीपूर्ण संघ की बलूचिस्तान शाखा के अध्यक्ष सायेड फासेह इकबाल पाक-चीन मैत्रीपूर्ण संघ की स्थापना करने वालों में से एक हैं और पाक प्राधिकरण मीडिया बलूचिस्तान अखबार व जीवन युग के सीईओ हैं और उन्होंने अनेक बार चीन की यात्रा की है। मंच के दौरान उन्होंने सीआर आई के संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि मौजूदा मंच का सब से बड़ा उद्देश्य गैरसरकारी कूटनीति की स्थापना व विकास करना है। उन्होंने कहा

-----------------आवाज 5----------------

वर्तमान में बहुत से देशों के पास गैरसरकारी आदान प्रदान बढ़ाने का समय नहीं है। पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण मंच दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आये गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण व्यक्तियों का मित्र व संपर्क पुल बना है।

कोरिया गणराज्य-चीन मैत्रीपूर्ण संघ से आये अध्यक्ष खांग ह्यो बैक ने कहा कि कोरिया गणराज्य-चीन सहयोग में सरकारी सहयोग के अलावा व्यापक गैरसरकारी आवाजाही भी शामिल है। मौजूदा मंच गैरसरकारी दृष्टि से गैरसरकारी आदान प्रदान व वैश्विक विकास का अहम मौका बनेगा। उन्होंने चीनी में बोलते हुए कहा

-----------------आवाज 6---------------

दुनिया का समान विकास बढ़ाने के लिए सरकार व अधिकारियों का प्रयत्न काफी नहीं है और विभिन्न गैरसरकारी संगठनों की आवश्यकता है। सूचनाकरण व भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में गैरसरकारी आवाजाही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का साधन बन गया है।

मंच में उपस्थित कोरिया गणराज्य-चीन महिला आदान प्रदान संघ की अध्यक्ष हा योंग ऐ का ध्यान महिलाओं से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक आवाजाही पर केंद्रित है। उन की आशा है कि भविष्य में इस संदर्भ में कोरिया गणराज्य व चीन के बीच सहयोग दिन ब दिन और आगे बढ़ेगा, विशेषकर गैर सरकारी संस्थाओं से संबंधित कार्यवाही को महत्व दिया जाएगा।

चीनी गैर सरकारी संस्थाओं के विकास पर पेइचिंग जन मैत्रीपूर्ण संघ के उपाध्यक्ष, चीनी विश्व शांति कोष के अध्यक्ष ली रू होंग को बहुत विश्वास है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि चीनी गैर सरकारी संस्थाएं वैश्विक शांति के निर्माण की नयी शक्ति हैं।

ली रू होंग ने कहा कि वर्तमान में चीनी सामाजिक संगठनों ने सामाजिक व आर्थिक विकास बढ़ाने, जन जीवन सुधारने, महिलाओं व बच्चों की रक्षा करने आदि क्षेत्रों में सकारात्मक व विशेष भूमिका निभायी है।

ली के अनुसार गैरसरकारी संपर्क व आदान प्रदान दुनिया में स्थायी शांति साकार करने व समान समृद्धि बढ़ाने का महत्वपूर्ण आधार है। चीनी गैर सरकारी संस्थाएं दुनिया के शहरों को अधिक स्थिर व सामंजस्यपूर्ण निरंतर विकास बढाने की नयी शक्ति देती हैं।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040