चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने 28 अगस्त को राजधानी पेईचिंग स्थित चीनी विदेश मंत्रालय के भवन में म्यांमार के विदेशमंत्री यु वुन्ना मउंग से भेंट की, अवसर था चीन-आसियान विदेशमंत्रियों के विशेष सम्मेलन का।
वांग यी ने कहा कि वर्तमान में चीन-म्यांमार संबंधों के विकास की स्थिति बहुत अच्छी है, दोनों देशों को व्यापक स्तर पर आपसी सहयोग आगे बढ़ाना चाहिए इसके साथ ही दोनों देशों की मित्रता को भी मज़बूत करना चाहिए। चीन विश्व के अन्य देशों के साथ अपने मित्रवत संबंधों के विकास के लिये म्यांमार द्वारा किये गए प्रयासों से प्रसन्न है। चीन को विश्वास है कि म्यांमार अपने देश की परिस्थिति और जनता के मूल हितों के आधार पर अपने देश के विकास का रास्ता खोल सकता है।