Web  hindi.cri.cn
डायबिटीज के मामले में नंबर वन चीन
2013-12-12 10:40:16

 

 

 

वेइतुंगः आपका पत्र मिला प्रोग्राम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वेइतुंग का नमस्कार।

अनिलः सभी श्रोताओं को अनिल पांडेय का भी नमस्कार। दोस्तो, उम्मीद है कि आप सभी अपने रेडियो सेट के पास बैठकर बेसब्री से इस प्रोग्राम का इंतजार कर रहे होंगे। एक ऐसा प्रोग्राम, जो आपको अपनी बात कहने का मौका देता है और दूसरे श्रोताओं के बारे में जानने का अवसर भी।

हां तो दोस्तो, अब इंतजार किस बात का, करते हैं पोग्राम की शुरुआत।

वेइतुंग जी आज सबसे पहला ई-मेल किसने भेजा है।

वेइतुंगः अनिल जी आज सबसे पहला मेल आया है जमशेदपुर, झारखंड से एस बी. शर्मा का।

लिखते हैं कि वैसे तो सीआरआई हमेशा ही सकारात्मक बदलाव करते रहता है। इसी रचनात्मक बदलाव के कारण सीआरआई के चाहने और सुनने-वाले बढ़ते जा रहे है। उम्मीद है यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। वैसे थोड़ा सा बदलाव, मैत्री की आवाज कार्यक्रम में भी सुनाई दिया। मैत्री की आवाज में अखिल पाराशर ने भारतीय म्यूजिक वादक भट्टाचार्य से बातचीत की। इस प्रोग्राम में बातचीत के अलावा म्यूजिक भी प्ले किया गया। भट्टाचर्या जी ने चीनी और भारतीय सुर ताल को अच्छे से समझाया और पदों के अन्तरों की बारीकियो को भी बताया। यह भी सन्देश देने की कोशिश की गई कि म्यूजिक चाहे भारतीय शैली में बजाया और गाया जाय या चीनी में बहुत अंतर नहीं होता है। दोनों ही के सुर लोगो के दिलों को छूते हैं। चाहे सुनने वाली जनता चीनी हो या हिन्दुस्तानी सभी म्यूजिक की भावनाओ को समझते है आनंद लेते हैं। संगीत सबकी भाषा है और इस भाषा को सभी समझ भी लेते है। संगीत में भाषा कभी रुकावट नहीं हो सकती है। धन्यवाद।

अनिलः वहीं आजमगढ़, यूपी से मोहम्मद सादिक ने एक पत्र भेजा है, उन्होंने खेल जगत प्रोग्राम के एक अंक की चर्चा की है। लिखते हैं कि इसमें क्रिकेट की खबरों को जगह नहीं दी गई। यह जानते हुए भी कि तमाम भारतीय श्रोता क्रिकेट से जुड़ी खबरें पसंद करते हैं। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के बारे में कोई खबर नहीं होना। अच्छा नहीं लगा। उम्मीद है कि आने वाले प्रोग्राम में आप क्रिकेट की खबरों को तवज्जो देंगे।

इसके साथ ही हनुमानगढ़ राजस्थान के श्रोता नरेन्द्र जी से भेंट-वार्ता कराई गई, जो बहुत अच्छी लगी, अनिल जी ने उन विषयों पर चर्चा की, जिसके बारे में हम जानना चाहते थे। जैसे कि हनुमानगढ़ कहां पर स्थित है, वहां क्या मशहूर हैं , वहां की जीवन शैली कैसी है, हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच क्या समानताएं हैं लोग एक-दूसरे के प्रति कितनी संवेदना रखते हैं, आदि। वहीं नरेन्द्र जी ने अपनी फोटोग्राफी के लिये विदेश भ्रमण की चर्चा करते हुए बताया कि वह दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत बुर्ज खलीफा की सऊदी अरब में होने की बात गलत है, वैसे यह बिल्डिंग दुबई मे स्थित है । खैर इस वार्ता के लिये एक बार फिर अनिल जी का धन्यवाद ।

वेइतुंगः इसके बाद अगले पत्र को शामिल करते हैं, जो भेजा है, सैदापुर, अमेठी यूपी से अनिल कुमार द्विवेदी ने। कहते हैं कि 19 नवम्बर के न्यूशिंग स्पेशल मेँ 13 साल से चीन मेँ रह रही स्वाति जी से वार्ता सुनने को मिली, बहुत जानकारी मिली, वहीं दूसरे कार्यक्रम चीन पहुंचे जी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार आकाश सोनी के साथ अनिल पाण्डेय की बातचीत सुनी। इसके माध्यम से चीन-भारत रिश्तों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल हुई। इसके लिए आपका धन्यवाद। इसके बाद उन्होंने गत् 25 दिसंबर को चीन का तिब्बत कार्यक्रम के तहत प्रसारित कार्यक्रम की चर्चा की है। जिसमें थांगका का उल्लेख किया गया। वहीं कहा कि चीन का भ्रमण कार्यक्रम में चीन में अलग-अलग जगहोँ पर खाने-पीने के विभिन्न रीति रिवाजोँ तथा आतिथ्य खान-पान पर अच्छी और रोचक जानकारी मिली। खान-पान के साथ पौष्टिकता बनाये रखना चीनियोँ की आदत मेँ शुमार है, यह जानकार अच्छा लगा।

उन्होंने एक सवाल भी पूछा है कि

आम तौर पर चीन मेँ किन-किन अवसरोँ पर सामूहिक (रिश्तेदार और मित्रोँ के लिए) भोज आयोजित किये जाते हैँ ?

द्विवेदी जी ,चीन में आमतौर पर त्योहार के दौरान सामूहिक भोज आयोजित किये जाते हैं ।इसके अलावा कुछ खास मौकों पर भी इस तरह का मिलन होता है। धन्यवाद।

अनिलः दोस्तो, लीजिए अब पेश है, प्रोग्राम का अगला पत्र। छत्तीसगढ़ से आनंद मोहन बेन। लिखते हैं कि धन्यवाद, आपने मेरे पत्र को मूलरूप में शामिल किया । मैं 1970 से रेडियो सुनता आ रहा हूं और आज भी यह क्रम जारी है। बैंक प्रबंधक होने के नाते अब मै नियमित पत्र नहीं लिख पाता. मोबाइल पर आपकी मौजूदगी समसामयिक होनी चाहिए जैसा कि बीबीसी करता है। इंटरनेट से पुरानी सामग्री को हटा देना चाहिए और एक ही श्रोता या कुछ गिने-चुने हुए श्रोताओं के पत्र शामिल न करके नए श्रोताओं के खत शामिल करने चाहिए।

वहीं आगे लिखते हैं कि, चीन और भारत दोनों देशो में डायबिटीज से ग्रस्त लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। चीन का पहला नंबर है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज़ फ़ेडरेशन (आईडीएफ़) के नए आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में डायबिटीज़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर अब 3.82 अरब हो गई है। चीन डायबिटीज़ के मरीज़ों के मामले में एशिया में सबसे आगे है। चीन की आबादी का 10 फीसद यानी नौ करोड़ 80 लाख लोग डायबिटीज़ से पीड़ित हैं। वहीं छह करोड़ 51 लाख डायबिटीज़ मरीज़ों के साथ भारत भी चीन के काफी क़रीब आ चुका है. मै भी इसमें शामिल हूं।

इस तरह की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों पर भी कुछ प्रोग्राम तैयार किया करें। धन्यवाद।

वेइतुंगः इसके बाद अगला खत हमें आया है, मुबारकपुर, यूपी से मोहम्मद असलम का। लिखते हैं कि गत् 25 नवंबर को पंकज द्वारा पेश समाचार पसंद आए। वहीं चीन घूमने गए श्रोता अमीर अहमद का चीन की महान दीवार के बारे में अनुभव हासिल हुआ। सर्दी के मौसम में भी वे बहुत ही खुश दिखाई क्रम मे दिया। एक अन्य पत्र में उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर को टाप फ़ाईव प्रोग्राम मे हेमा के साथ उडती बातें सुनकर बहुत ही मज़ा आया। आज ऐसा प्रोग्राम और साथ ही भारतीय गीत सुना। इससे ज़ाहिर हुआ भारत बहुत ही पीछे है जैसे हेमा ने कल्पना और ईमेजिन, जोक और अंध विश्वास पर बातें की। पोलेंड से लेकर जर्मनी, इटली, जापान, भारत मे जिसे अशुभ या अच्छा शुभ माना जाता है। धन्यवाद।

इसके बाद बारी है मॉनिटर सुरेश अग्रवाल के ई-मेल की, जिन्होंने नवंबर महीने में भारत दौरे पर गए चीनी प्रतिनिधिमंडल के बारे में लिखा है। कहते हैं कि सौ सदस्यीय दल के साथ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा भेंट की गई। यह भारत-चीन सम्बन्धों को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में एक और कदम है."सामयिक चर्चा" के तहत पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की सात महीने बाद रिहाई की चर्चा सुनी, परन्तु इस रिहाई का मतलब यह कतई नहीं कि मुशर्रफ़ पाक-साफ़ अथवा निर्दोष साबित हो गये. उन पर लगे इल्ज़ाम मनगढ़न्त नहीं, अपितु पक्के साक्ष्यों पर आधारित थे और उनकी रिहाई से यह साबित होता है कि पाकिस्तान में आज भी सेना का बोलबाला है और रिहाई के पीछे दबाव और डील दोनों ने काम किया है।

साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों अथवा विषयों पर श्रोताओं की बहुमूल्य राय सुनने को मिली। बक्सर, बिहार के श्रोता आबिद हसन द्वारा मॉरीशस पर लिखा विस्तृत जानकारी वाला पत्र पढ़ा गया। जिसका सीआरआई प्रसारणों से कोई सीधा सरोकार न होने के बावज़ूद शामिल किया जाना अच्छा लगा। हाल ही चीन यात्रा कर लौटे दिल्ली के श्रोता रामकुमार नीरज से ली गई भेंटवार्ता के अंश एकबार फिर सुनने का मौक़ा मिला। बीजिंग हवाई अड्डे पर हिन्दी विभाग के किसी सहयोगी का इन्तज़ार करते समय उनकी मनोदशा और एक चीनी सज्जन द्वारा किये गये सहयोग की दास्तां क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगी। कार्यक्रम में भिलाई के श्रोता आनन्द मोहन बैन तथा स्वयं मुझ द्वारा कार्यक्रमों पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणियों को स्थान देने और इस खुलेपन के लिए धन्यवाद।

सुरेश अग्रवाल के ई-मेल के बाद बारी है, पश्चिम बंगाल, दक्षिण दिनाजपुर के श्रोता रतन कुमार पॉल के खत की। हमें यह जानकर बड़ी खुशी होती है हमारे बंग्ला भाषी श्रोता भी हिंदी में ई-मेल या पत्र भेजते हैं। वे लिखते हैं कि हम सभी अच्छे हैं और उम्मीद करते हैं कि आप लोग भी सकुशल होंगे। कहते हैं कि मैं आपका प्रसारण सुनने के साथ-साथ आपकी वेबसाइट भी रोजाना विजिट करता हूं। उन्होंने अपने क्लब के लिए कलेंडर और अन्य सामग्री भेजने की बात कही है।

इसके साथ ही उन्होंने यह जानना चाहा है कि चीन के सबसे बड़े और प्रसिद्ध टीवी चैनल का नाम क्या है ?

वहीं बालुरघाट, दक्षिण दिनाजपुर से बिधान चंद्र सान्याल ने भी ई-मेल भेजा है। लिखते हैं कि सामयिक चर्चा के तहत सीपीसी का पूर्णाधिवेशन जनजीबन से जुड़े मुद्दे पर केंद्रित रहा। सुनकर अच्छा लगा। इस वार्ता से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18 वी केँद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मिली। इसमें परिवार कल्याण, बुजुर्ग पेँशन ब्यबस्था , चिकित्सा और शिक्षा संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। चीन मेँ पेँशन और परिवार पंजीकरण के क्षेत्रॉ मेँ जो खामियां मौजूद हैं, उसे सुधारने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ चीन मेँ गरीबी और अमीरी के बीच की खाई अपेक्षाकृत बढ़ रही है। इसमें सुधार करने पर भी चर्चा हुई। चीन मेँ बर्तमान खुलेपन की नीति से सभी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा, यह उम्मीद करना शायद भूल नहीं होगी। चीन का विकास दुनिया के अन्य देशों के लिए एक मार्गदर्शन होगा।

समाप्त

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040