Web  hindi.cri.cn
छिंग मींग त्योहार की चर्चा
2012-04-05 10:44:38

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, बहुत खुशी के साथ आज हम फिर मिलते हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में, मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा।

विकासः और मैं हूं आप का दोस्त, विकास। हमारा प्यार भरा नमस्कार।

चंद्रिमाः विकास जी, क्या जानते हैं कि...

विकासः रुकिये रुकिये चंद्रिमा जी, मैं जानता हूं आज और एक विशेष दिन है। ठीक है न?आप ज़रूर मुझ से दिवस के बारे में कुछ सवाल पूछेंगी।

चंद्रिमाः अच्छा, आप का दिमाग इतना तेज़ है कि इस बार सवाल पूछने की ज़रूरत भी नहीं है मेरे लिये। तो जवाब दीजिये आज कौन सा दिवस है?

विकासः पिछले कई कार्यक्रमों से देख रहा हूं आप किसी न किसी दिवस को लेकर बैठ जाती हैं, इसलिए आज पहले से ही तैयारी करके आया हूं। आज चीन का एक परंपरागत त्योहार है, जिस का नाम छिंग मिंग त्योहार है। हर वर्ष वसंत के आगमन के साथ ही चीनी जनता इस त्योहार का स्वागत करती है।

चंद्रिमाः पर क्या आप जानते हैं कि छिंग मिंग त्योहार का क्या विशेष रीति-रिवाज है?और लोग इस त्योहार पर अक्सर क्या करते हैं?

विकासः इस पर मेरी कोई विशेष जानकारी नहीं है, इसलिए आप ज़रा परिचय दीजिये मुझे और हमारे श्रोताओं को इस त्योहार के बारे में विस्तार से बताइए।

चंद्रिमाः ठीक है। छिंग मींग चीनी पंचांग के अनुसार, 24 प्रमुख दिनों में से एक है, जो आम तौर पर अप्रैल के उत्तरार्द्ध में पड़ता है। छिंग मींग त्योहार पर, लोग अकसर उपनगर जाते हैं और पूर्वजों की पूजा करते हैं, या बाहर घुमते हैं। चीन के कुछ स्थलों में छिंग मींग त्योहार को भूतों का त्योहार भी माना जाता है। छिंग मींग त्योहार को मनाने के लिए लोग पूर्वजों के मकबरों पर जाते हैं और पूजा करते हैं। और यह रीति-रिवाज़ चीन के हान राज्यवंश से शुरु हुआ, और आज भी यह प्रचलित है।

विकासः अच्छा, अब मुझे पता चल गया कि छिंग मींग किस प्रकार का त्योहार है। यह पू्र्वजों की याद से जुड़ा हुआ एक त्योहार है।

चंद्रिमाः और मेरे ख्याल से आज की तारीख भी छिंग मिंग त्योहार से बहुत मेल खाती है, क्योंकि आज चार अप्रैल है। विकास जी, क्या आप जानते हैं कि अंक चार चीनी लोगों के लिये क्या विशेष अर्थ है?

विकासः यह तो मैंने सुना है, चार चीनी भाषा में 四(sì) कहा जाता है। क्योंकि उस का उच्चारण चीनी भाषा में 死(sǐ) यानि मृत्यु से मिलती जुलती है। इसलिये चीनी लोगों को यह अशुभ अंक पसंद नहीं है।

चंद्रिमाः जी हां, आपने बिल्कुल ठीक कहा। और आज चौथे महिने की चौथी तारीख है। इसलिये यह तारीख पूर्वजों की पूजा और उनकी याद से बहुत मेल खाती है। और संयोग से इसी दिन चीन का यह परंपरागत त्योहार भी है। शायद आज रात को बहुत भूत इधर-उधर घूमेंगे।

विकासः ओह, चंद्रिमा जी, आप की बातें सुनकर मुझे डर सा महसूस हो रहा है।

चंद्रिमाः इतना ही नहीं, विकास जी। मुझे और एक महत्वपूर्ण बात आप को बताना पड़ेगा। हमारे रेडियो स्टेशन के आसपास तो एक बड़ा सा मकबरा है। मालूम नहीं है कि आज रात को वहां सोने वाले लोगों के भूतों से आपकी मुलाकात होगी या नहीं?

विकासः पर चंद्रिमा जी, चीन में और एक कहावत ऐसा कहा जाता है कि अगर आप ने दिन में कोई बुरा काम नहीं किया, तो रात को भूत आप के दरवाजे पर दस्तक नहीं करेगा। मैं इस कहावत का बड़ा विश्वास करता हूं, और अभी तक मैंने जिन्दगी में कोई बुरा काम नहीं किया है।

चंद्रिमाः अच्छा, अच्छा, मैं आप को नहीं डराऊंगी। और माफ़ करने के लिये छिंग मिंग त्योहार का एक मधुर गीत भी पेश करूंगी। गीत के बोल हैं छिंग मिंग त्योहार की बारिश। इस गीत में एक लड़के ने अपनी मृतक प्रेमिका की याद करने के लिये यह गीत गाया, जो बहुत भावुक है।

विकासः अब लीजिये सुनिये यह मधुर गीत।

1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040